सदफ जफर को कांग्रेस ने दिया टिकट, CAA के खिलाफ आंदोलन करते हुए गई थी जेल
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नज़दीक आते सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन करने में लगी हुई हैं कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए आज 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमे 40 प्रतिशत महिलाएं हैं.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची में 40% महिलाएं और 40% युवा। पार्टी ने कई पीड़ित और संघर्षशील महिलाओं को चुनाव लड़ने का मौका दिया है। #आ_रही_है_कांग्रेस pic.twitter.com/V6pTXP5315
— UP Congress (@INCUttarPradesh) January 13, 2022
कांग्रेस ने नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ आंदोलन करने वालीं सदफ जफर को लखनऊ मध्य से टिकट दिया है.
बता दें कि नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ आंदोलन करने के लिए सदफ ज़फर को जेल भी जाना पड़ा था सदफ के साथ जेल में मारपीट भी की गई थी. वसूली के लिए सदफ जफर के पोस्टर भी लगाए गए थे.
लखनऊ सेंट्रल सीट से कांग्रेस का टिकट मिलने पर सदफ जफर ने कहा, “मैं प्रियंका गांधी की शुक्रगुज़ार हूं. मैं पहले भी बहादुर थी अब भी बहादुर हूं. मैं संविधान के मूल्यों के लिए लड़ती रहूंगी. मेरा मुक़ाबला बीजेपी के मौजूदा विधायक और यूपी सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक से होगा.”
सदफ ज़फर ने उन नेताओं पर निशाना साधा जो कांग्रेस छोड़कर किसी और पार्टी में जा रहे हैं उन्होंने कहा जो लोग कांग्रेस छोड़कर किसी दूसरे दल में जा रहे हैं वो सभी अवसरवादी हैं. पिछले पांच साल ज़मीन पर अगर को कोई लड़ रहा था वो कांग्रेस और प्रियंका गांधी थीं. मैं पूरी ताक़त से चुनाव लड़ूंगी”
ग़ौर तलब है कि कांग्रेस ने पहली सूची में कई बड़े नामों को जगह दी है. जिसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद को फरुखाबाद से टिकट दिया गया है. उन्नाव रेप पीड़िता की मां को कांग्रेस ने उन्नाव से प्रत्याशी बनाया है. उन्नाव रेप कांड को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा को घेरती रही है.