लखनऊ से दिल्ली तक अजय मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस की मुहिम, राहुल ने बताया अपराधी

लखनऊ से दिल्ली तक अजय मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस की मुहिम, राहुल ने बताया अपराधी लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है।

लखनऊ से दिल्ली तक कांग्रेस अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे को लेकर मोर्चा खोले हुए है। संसद के साथ-साथ यूपी विधानसभा में भी लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर हंगामा जारी है। विधानसभा और संसद भवन दोनों में अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग की जा रही है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि अजय मिश्रा टेनी क्रिमिनल है। उसको तुरंत हटाया जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी कांग्रेस और सपा के सदस्यों ने अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग उठाई है। वहीं भाजपा सरकार अजय मिश्रा के खिलाफ कोई कार्यवाही ना करने के मूड में दिख रही है। संसदीय कार्य मंत्री प्रणब जोशी ने इससे पहले कहा था कि यह पूरा मामला सबजुडिस है और इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो रही है।

याद रहे कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एसआईटी की रिपोर्ट में किसानों के ऊपर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने की बात सामने आई थी और एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद से ही बवाल जारी है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग एसआईटी की रिपोर्ट के बाद तेज हो गई है। यूथ कांग्रेस अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी कांग्रेस और सपा के सदस्य लखीमपुर कांड की एसआईटी जांच रिपोर्ट पर चर्चा करने एवं गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे। हंगामे के बीच ही संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट, वित्तीय वर्ष 2022-23 के एक भाग के लिए लेखानुदान पेश किया है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही किसानों की हत्या में अजय मिश्रा को भागीदार बताते हुए कहा के अजय मिश्रा को उसके किए की सजा मिलनी ही चाहिए। वह क्रिमिनल है। उसे सरकार से निकाल देना चाहिए। राहुल गांधी इस मुद्दे पर और बोलना चाहते थे लेकिन उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी गई। लोकसभा स्पीकर ने कहा कि जो प्रश्न था राहुल गांधी उस बारे में बात करें। वह अपने प्रश्न के बारे में बात करने के बजाय दूसरी बात कर रहे हैं।

लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग भले ही कितनी तेज हो रही हो लेकिन भाजपा ऐसा करने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है। भाजपा सरकार और पार्टी एसआईटी की रिपोर्ट को अंतिम सच नहीं मान रही है। सरकार और पार्टी का मानना है कि मामला टेनी के बेटे के विरुद्ध है अतः अजय मिश्रा के खिलाफ एक्शन लेने की संभावना नहीं है। अजय मिश्रा हाल ही में पत्रकारों को गाली देने के चलते भी चर्चा में बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles