वुहान से ही फैला कोरोना , कनाडा के वैज्ञानिक की खोज से मिला बल

वुहान से ही फैला कोरोना , कनाडा के वैज्ञानिक की खोज से मिला बल विश्व जगत कोरोना महामारी से पिछले 2 वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहा है।

वुहान लैब से रिसाव को कोरोना की उत्पत्ति का मुख्य कारण बताया जाता रहा है लेकिन अभी तक ना तो चीन ने इस बात को स्वीकार किया है ना ही यह बात साक्ष्यों से स्पष्ट हो सकी है लेकिन अब कनाडा की एक आणविक जीव वैज्ञानिक ने दावा किया है कि कोरोना की उत्पत्ति का मुख्य कारण वुहान लैब से रिसाव ही है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित हाउस ऑफ कॉमंस समिति में शामिल कनाडा की एक आणविक जीव वैज्ञानिक डॉ अलीना चान ने कनाडा के विभिन्न दलों के सांसदों से कहा है कि चीन के वुहान में स्थित प्रयोगशाला से रिसाव के कारण ही कोविड-19 दुनिया भर में फैला है। इसकी अत्यधिक संभावना है।

वायरल: द सर्च फॉर द ओरिजिन ऑफ कोविड-19″ की लेखिका तथा जीन थेरेपी और सेल इंजीनियरिंग की एक्सपर्ट डॉ अलीना ने 15 दिसंबर को वैज्ञानिक अनुसंधान पर संसद समिति के सामने बयान देते हुए बताया कि कोरोनावायरस की फ्यूरिन क्लीवेज साइट नामक असामान्य विशेषता के कारण यह महामारी फैली थी और यह वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी में पाया गया था।

उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस प्राकृतिक नहीं है। इसके प्राकृतिक होने की तुलना में प्रयोगशाला की उत्पत्ति की संभावना अधिक है। प्रयोगशाला से रिसाव के कारण कोरोना की उत्पत्ति की संभावना के बारे में पैनल द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब पर डॉ अलीना ने कहा कि कोरोनावायरस के प्राकृतिक उत्पत्ति की तुलना में इसके प्रयोगशाला में बने होने की अधिक संभावना है ।

उन्होंने कहा कि हम सभी इस बात पर सहमत हैं कि वुहान सीफूड मार्केट में एक महत्वपूर्ण घटना हुई थी। यह मनुष्य के कारण होने वाली एक सुपर स्प्रेडर घटना थी। उस बाजार में इस वायरस के प्राकृतिक पशु मूल होने की ओर कोई भी सबूत नहीं मिला था। डॉक्टर अलीना चान ने कहा कि आने वाला समय ही बताएगा कि कोरोना की उत्पत्ति कहां हुई थी।

संसदीय पैनल ने जब डॉक्टर अलीना से सवाल किया कि क्या आने वाले समय में दुनिया जान पाएगी कि कोविड-19 की वास्तविकता क्या है और यह कहां से उत्पन्न हुआ तो डॉक्टर अलीना ने कहा कि यह तो आने वाला समय ही तय करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles