शैख़ ज़कज़की से मुलाकात करने पहुंचे कानूनविद, अंतरराष्ट्रीय नीतियों की भेंट चढ़े मानवाधिकार

शैख़ ज़कज़की से मुलाकात करने पहुंचे कानूनविद, अंतरराष्ट्रीय नीतियों की भेंट चढ़े मानवाधिकार अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर नाइजीरिया के कानूनविदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस देश के विख्यात धर्मगुरु और समाज सेवी तथा नाइजीरिया इस्लामिक मूवमेंट के प्रमुख शैख़ इब्राहीम ज़कज़की से उनके आवास पर मुलाकात की।

नाइजीरिया के मुसलमान कानूनविदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नाइजीरिया इस्लामिक मूवमेंट के प्रमुख शैख़ ज़कज़की से अबुजा में उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। कई घंटे चली इस मुलाकात में प्रतिनिधि मंडल ने मानवाधिकार संगठन के उद्देश्यों एवं दुनियाभर विशेषकर अफ्रीका और एशियाई देशों और इस्लामी समाज में मानवाधिकारों के उल्लंघन का उल्लेख किया ।

शैख़ ज़कज़की ने कहा कि इस्लाम और मुसलमानों का यह मानना है कि बिना किसी धार्मिक, सांप्रदायिक, नस्लवाद और‌ रंगभेद के सभी इंसान अल्लाह के निकट सम्मानित और प्रिय हैं और उन्हें समानाधिकार मिलना चाहिए। लेकिन आज पूरी दुनिया देख रही है कि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ीगरों ने मानवाधिकार को अपना हित साधने के बहाना बना लिया है और जमकर मानवाधिकारो का हनन हो रहा है तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकारों की अनदेखी हो रही है।

इस मुलाकात के अंत में बैठक में भाग लेने वाले लोगों ने शैख़ ज़कज़की के साथ जमात से मग़रिब और इशा की नमाज़ अदा की । याद रहे कि शैख़ ज़कज़की अपनी लोकप्रियता और सफल इस्लामी मूवमेंट के कारण इस देश के सत्ताधारियों कि नज़र में खटकते रहे हैं और उन्हें काफी समय जेल में व्यतीत करना पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles