प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर कांग्रेस ने पूछे 3 सवाल, याद दिलाए 3 वादे

प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर कांग्रेस ने पूछे 3 सवाल, याद दिलाए 3 वादे

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी लगातार प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछ रही है. इसी संदर्भ में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आज एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा। उन्होंने अपने सवालों के साथ प्रधानमंत्री के वादे भी पेश किए हैं। कांग्रेस महासचिव ने “आज हमारे प्रधानमंत्री बिहार में हैं, आज उनसे हमारे सवाल” के शीर्षक वाली पोस्ट में प्रधानमंत्री से 3 सवाल पूछे हैं:

उन्होंने पूछा है कि ”1. प्रधानमंत्री ने अपने वादे के मुताबिक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया?” 2. कोसी नदी से बाढ़ के रूप में हर साल आने वाली आपदा पर मोदी सरकार कब ध्यान देगी? और 3. प्रधानमंत्री ने जिन हवाईअड्डों का वादा किया था उनका क्या हुआ? इन सवालों के बाद प्रधानमंत्री के 3 वादों का ब्योरा पेश करते हुए जयराम रमेश ने लिखा है, ”यहहै उनके जुमलों का विवरण”

इसमें पहले वादे के तहत जयराम रमेश ने पूछा है कि ‘केंद्र में 10 साल और बिहार में करीब 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद बीजेपी सरकार ने राज्य को विशेष दर्जा क्यों नहीं दिया?’ केंद्र की अपनी बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) रिपोर्ट के अनुसार, बिहार भारत का सबसे गरीब राज्य है।

राज्य की 52% आबादी को पर्याप्त स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। 2013 में, रघुराम राजन समिति ने राज्य के आर्थिक पिछड़ेपन को देखते हुए एससीएस के बजाय बहुआयामी सूचकांक के आधार पर धन हस्तांतरण के लिए एक नई व्यवस्था की सिफारिश की थी। 2014 में जब मोदी जी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे तो उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का कई बार वादा किया था. दस साल बाद भी मोदी सरकार किसका इंतज़ार कर रही है? प्रधानमंत्री बिहार की जनता को क्यों भूल गए?

प्रधानमंत्री के दूसरे वादे का जिक्र करते हुए जयराम रमेश ने लिखा कि “हर मानसून में कोसी नदी बाढ़ के जरिए तबाही लाती है। आसपास के इलाके पूरी तरह तबाह हो गए हैं। कोसी की बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हैं। हर साल फसलें बर्बाद हो जाती हैं और लोग महीनों तक बेघर हो जाते हैं।

डबल इंजन सरकार तटबंधों के निर्माण और मरम्मत में लगी है ताकि अगली बाढ़ में ये फिर से बह सकें।कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता. स्थानीय लोगों ने इसकी तुलना ‘सोने के अंडे देने वाली मुर्गी’ से की है। लोगों का मानना ​​है कि तटबंधों के पुनर्निर्माण का ठेका हर बार भाजपा के चहेते ठेकेदारों को मिलता है।

भाजपा सरकार इस मुद्दे को सुलझाने का कोई प्रयास किए बिना बैराज के गेट खोलने के लिए नेपाल को दोषी ठहराना पसंद करती है। मोदी सरकार लाखों बाढ़ पीड़ितों की दुर्दशा को नजरअंदाज क्यों कर रही है? क्या मिथिलांचल और कोसी में लोगों की दुर्दशा भाजपा के लिए मुनाफा कमाने का एक और अवसर बन गई है?

पीएम मोदी के तीसरे वादे को लेकर कांग्रेस महासचिव ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘पीएम मोदी ने 18 अगस्त 2015 को पूर्णिया में एयरपोर्ट का वादा किया था. छह साल बीत गए, इस दौरान नीतीश कुमार तीन बार यू-टर्न ले चुके हैं, फिर भी उनकी सरकार ने वादा पूरा नहीं किया. मुजफ्फरपुर में मोदी सरकार ने 2023 की दिवाली पूरी की
एक हवाई अड्डा चालू करने का वादा किया गया था, लेकिन आज तक एक भी फ्लाइट एयरपोर्ट पर नहीं उतरी।

बीजेपी और जेडीयू के सालों के खोखले वादों के बाद अब तक शायद ही भागलपुर में प्रशासन ने एयरपोर्ट की खानापूर्ति शुरू की हो। बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान देने का दावा करने वाली सरकार ने बिहार की अनदेखी क्यों की? पिछले दस वर्षों से इन तीन हवाईअड्डा परियोजनाओं की उपेक्षा क्यों की गई?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles