गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 लोगों की मौत
गुजरात के पोरबंदर में रविवार दोपहर 12 बजे इंडियन कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर ध्रुव नियमित उड़ान पर था। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। आईसीजी अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन लोग सवार थे। इस घटना में तीनों की मौत हो गई है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है।
वहीं पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक भागीरथ सिंह जाडेजा ने कहा कि घटना दोपहर करीब 12:10 बजे हुई। उन्होंने बताया कि आईसीजी का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) जिसमें चालक दल के तीन सदस्य सवार थे, पोरबंदर हवाईअड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि चालक दल के तीन सदस्यों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से जली हुई हालत में पोरबंदर के एक अस्पताल ले जाया गया। कमला बाग पुलिस थाने के निरीक्षक राजेश कन्मिया ने कहा कि चालक दल के सभी तीन सदस्यों की अस्पताल में मौत हो गई।
एएलएच ध्रुव हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की ओर से निर्मित दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है। इसे सेना और बाढ़ जैसी आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था। यह साल 2002 से सेवा में है। यह हेलीकॉप्टर खोज और बचाव, परिवहन, एंटी सबमरीन युद्ध सहित कई तरह के मिशनों में सक्षम है।
सेना, नौसेना और वायु सेना सहित भारतीय सशस्त्र बलों ने हेलीकॉप्टर ध्रुव को अलग-अलग भूमिकाओं के लिए बड़े पैमाने पर तैनात किया है। इसे नेपाल, मॉरीशस और मालदीव सहित कई देशों को निर्यात भी किया गया है। हेलीकॉप्टर का मजबूत डिजाइन, विश्वसनीयता और विपरीत मौसम में काम करने की क्षमता इसे भारत की रक्षा और आपातकालीन सेवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति बनाती है।
बता दें कि पिछले महीने ऐसी ही एक घटना में भारतीय नौसेना के एक हेलीकॉप्टर को ओडिशा के मयूरभंज जिले में धान के एक खेत में आपात स्थिति में उतरना पड़ा था। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। पुलिस ने बताया कि रसगोविंदपुर थाना क्षेत्र के अरमाडा गांव में हेलीकॉप्टर को उतारा गया, जिससे खेत में काम कर रहे किसान हैरान रह गए।
उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर को उतारने के बाद चालक उससे बाहर आया और इसकी जांच की। करीब 30 मिनट बाद हेलीकॉप्टर ने वहां से उड़ान भरी। एसपी वरुण गुंटुपल्ली ने बताया कि हेलीकॉप्टर में मामूली तकनीकी समस्याएं हुई जिसके कारण यह आपात स्थिति में उतरा, हालांकि चालक ने इसे खुद ही ठीक कर लिया।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा