सीएम योगी ने महाकुंभ में यातायात और स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने की अपील की

सीएम योगी ने महाकुंभ में यातायात और स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने की अपील की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के श्रद्धालुओ से की अपील की कि, सभी श्रद्धालु यातायात और स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। यातायात और स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। महाकुंभ 2025 के दौरान नई दिल्ली स्टेशन पर बीते शनिवार की रात हुए हादसे और उससे पहले भी हुए हादसों के साथ ही लगातार प्रयागराज और जुड़े संपर्क मार्गों में हो रहे ट्रैफिक जाम को लेकर CM Yogi आदित्यनाथ ने रविवार को सीधे श्रद्धालुओं से अपील की है।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ आस्था का महापर्व है, जिसमें लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आकर त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए उत्साहित रहते हैं। ऐसे में सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपना योगदान दें।

मुख्यमंत्री योगी ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे अपने वाहनों को सड़कों पर खड़ा न करें और निर्धारित पार्किंग स्थलों का इस्तेमाल करें, जिससे न केवल यातायात व्यवस्था सुचारु रहेगी, बल्कि त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने का भी सभी को सुगम अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि महाकुंभ एक अद्भुत अवसर है, जिसमें पूरी दुनिया की आस्था एक साथ एकत्रित होती है। हर व्यक्ति का सकारात्मक सहयोग इस आयोजन की सफलता को कई गुना बढ़ा सकता है।

उन्होंने संतों, आश्रमों और विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध किया कि वे भंडारे और प्रसाद वितरण की पवित्र व्यवस्था अनवरत जारी रखें, ताकि सभी श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और यह तभी संभव है जब हर व्यक्ति स्वयं स्वच्छता का पालन करे और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करे।

बता दें कि, महाकुंभ मेले में आज 35वें दिन भी उमड़ रही है और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी है। वीकेंड की वजह से शहर से लेकर महाकुंभ नगर तक जाम की स्थिति बनी हुई है। शाम 06:00 बजे तक 1 करोड़ 36 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है। 15 फरवरी तक महाकुंभ में 51 करोड़ 47 लाख से ज्यादा लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles