सीएए कानून: बंगाल में नहीं बनने दूंगी ड‍िटेंशन सेंटर, ममता बनर्जी की चेतावनी

सीएए कानून: बंगाल में नहीं बनने दूंगी ड‍िटेंशन सेंटर, ममता बनर्जी की चेतावनी

केंद्र सरकार के कई नीतियों की खुलकर आलोचना कर चुकीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बंगाल में डिटेंशन सेंटर स्थापित करने को लेकर मोदी सरकार को चुनौती दी। उत्तर 24 परगना जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम बनर्जी ने कहा, ‘अफवाहों में मत आइए।

वे (केंद्र सरकार) कह रहे हैं कि यहां डिटेंशन सेंटर स्थापित करेंगे। लेकिन यहां सत्ता में कौन है? मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं लेकिन मैं बीजेपी को बंगाल में डिटेंशन सेंटर नहीं लगाने दूंगी, कभी नहीं! भले ही मुझे इसके लिए मरना पड़े, मैं इसकी अनुमति नहीं दूंगी। ममता बनर्जी ने चेतावनी दी है क‍ि बंगाल में क‍िसी भी सूरत में ड‍िटेंशन सेंटर नहीं बनने द‍िया जाएगा। सीएम ममता ने सीएए कानून को लेकर कहा कि इसको हटाओ।

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने इस जैसी (बीजेपी) बेकार पार्टी कभी नहीं देखी। वह मह‍िलाओं के ख‍ि‍लाफ है। उन्‍होंने कहा कि असली हिंदू का मतलब यह नहीं होता क‍ि बाहरी लोगों को हिंदू बनाया जाए। उन्‍होंने सीएए लागू होने को लेकर यह भी कहा क‍ि मुझे संदेह है कि इनकी ओर से लाया कानून वैध भी या नहीं। इसे लेकर केंद्र सरकार की स्पष्टता नहीं है।

ममता बनर्जी ने कहा, ‘मुझे कानून मत दिखाओ। मैं सात बार सांसद रह चुकी हूं। मैं दिल्ली में कई मंत्रालयों को संभाल चुकी हूं। मैं कानून को अच्छी तरह से जानती हूं। मैं समझती हूं कि संविधान पूरी तरह से अपने प्रावधानों का गलत इस्तेमाल नहीं करता है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से दिल्ली में निर्वाचित सरकार है, उसी तरह यहां पर भी चुनी हुई सरकार है।

उन्‍होंने कहा कि 2019 में असम में एनआरसी (NRC) के नाम पर 19 लाख में से 13 लाख बंगाली हिंदू को लिस्ट से हटा दिया गया था, कई लोगों ने आत्महत्या की थी। मैं पूछती हूं, अगर वे लोग दर्खास्त करेंगे तो क्या उन्हें नागरिकता मिलेगी?… उनके बच्चे का भविष्य क्या होगा? उनकी संपत्ति का क्या होगा?… इससे आपके सभी अधिकार छीन लिए जाएंगे, आपको अवैध घोषित कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles