अरुणाचल प्रदेश पर चीन का दावा, बेतुका और हास्यास्पद: भारत

अरुणाचल प्रदेश पर चीन का दावा, बेतुका और हास्यास्पद: भारत

बीजिंग: चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश पर दावा किया है। चीन ने दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश का निर्माण 1987 में चीन की ज़मीन पर कब्जा करके अवैध रूप से किया गया। चीन ने इस महीने चौथी बार ये दावा किया। भारत ने बीजिंग के दावे को ”बेतुका” और ”हास्यास्पद” बताकर खारिज कर दिया है।

सोमवार को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की हालिया टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को दोहराया। हालांकि, भारत ने बीजिंग के दावे को ‘‘बेतुका’’ और ‘‘हास्यास्पद’’ बताकर खारिज कर दिया है।

जयशंकर ने सिंगापुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित दक्षिण एशियाई अध्ययन संस्थान (आईएसएएस) में एक व्याख्यान देने के बाद अरुणाचल मुद्दे से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह कोई नया मुद्दा नहीं है। मेरा मतलब है कि चीन ने दावा किया है और उसी ने इसे आगे बढ़ाया है। ये दावे शुरू में भी बेतुके थे और आज भी ये बेतुके ही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम इस पर बेहद स्पष्ट रहे हैं और हमारा एक समान रुख रहा है।

चीन के सरकारी मीडिया ने विदेश मामलों के प्रवक्ता ली जियां से जयशंकर की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया मांगी। इस पर लिन ने कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद का कभी निपटारा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘चीन-भारत सीमा का कभी सीमांकन नहीं किया गया है और इसे पूर्वी क्षेत्र, मध्य क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र और सिक्किम खंड में विभाजित किया गया है।

लिन ने कहा, ‘भारत ने 1987 में अवैध कब्जे वाले चीन के इलाके पर तथाकथित ‘अरुणाचल प्रदेश’ का गठन किया। चीन ने तभी एक बयान जारी कर इसका कड़ा विरोध किया था और जोर देकर कहा था कि भारत का कदम अवैध और अमान्य है। चीन का रुख आज भी वही है। इस महीने यह चौथी बार है जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर अपने हक की बात की है। बीजिंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च को अरुणाचल प्रदेश गए थे, तब भी चीन ने राजनियक स्तर पर विरोध दर्ज कराया था।

popular post

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित

चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *