मुख्यमंत्री ने की वोटिंग में भाग लेने की अपील, पहले मतदान बाद में जलपान

मुख्यमंत्री ने की वोटिंग में भाग लेने की अपील, पहले मतदान बाद में जलपान

सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा कि समाज का कल्याण ही भाजपा की डबल इंजन सरकार का लक्ष्य है। पिछले 5 वर्ष में हमारी सरकार में अमेठी जनपद के 69,251 परिवारों को घर, 3,85,839 ‘इज्जत घर’, 2,90,677 लाभार्थियों ने आयुष्मान भारत-गोल्डन कार्ड का लाभ उठाया है।

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान शुरू होने से पहले सीएम आदित्यनाथ ने ट्वीट कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का आज चौथा चरण है। भयमुक्त, दंगामुक्त अपराधमुक्त,और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के लिए, विकासयुक्त और सुरक्षायुक्त प्रदेश के लिये अपने सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए सभी अदरणीय मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करें. और याद रहे… पहले मतदान फिर जलपान।

सीएम आदित्यनाथ के साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी ने भी मतदान को लेकर ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आज मतदान का चौथा दौर है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने कीमती वोट का आवष्य प्रयोग करे और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें।

अपने एक और ट्वीट में सीएम आदित्यनाथ ने जानकारी दी कि आज वो चुनाव प्रचार के लिए अमेठी पहुंचेंगे। उन्होंने ट्वीट किया कि महर्षि पिप्पलाद की तपोभूमि, मां कालिकन देवी धाम की पवित्र धरा, मां भारती के सैकड़ों अमर साधकों के बलिदान के साक्षी ‘कादूनाला’ को नमन करती जनपद अमेठी में आज मुझे भाजपा सरकार की 5 वर्षों की उपलब्धियों को बताने का शुभ अवसर मिल रहा है। मैं अमेठी वासियों से मिलने के लिये काफी उत्साहित हूं।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि डबल इंजन सरकार द्वारा पेंशन राशि को दोगुना कर वृद्धावस्था, दिव्यांगजन, विधवा पेंशन योजनां के अनतर्गत जनपद अमेठी में 1,45,721 हर एक को सालाना 12,000 की राशि प्रदान की जा रही है। भेदभाव से मुक्त भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाएं समाज के हर वर्ग को संबल प्रदान कर रही हैं। हमारी डबल इंजन भाजपा सरकार ने तकनीकी शिक्षा के लिए भी अनेक आवश्यक कदम उठाए हैं। उत्तर प्रदेश में, इस दिशा में रिकॉर्ड स्तर पर ITI स्थापित हुए हैं। इस कड़ी में अमेठी के तिलोई क्षेत्र को 2 राजकीय ITI की सौगात दी गई है. अमेठी के युवा अब आत्मनिर्भर हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles