छत्तीसगढ़िया कमजोर और कायर नहीं: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़िया कमजोर और कायर नहीं: भूपेश बघेल

पाटन विधानसभा की जनता को डराने की ये कोशिश वैसी ही विफलता मिलेगी होगी जैसी कल 20 सीटों पर मतदान में भाजपा को मिली है। छत्तीसगढ़ियों को कमजोर और कायर मत समझो साहेब,अपना चावल खाते हैं, वो भी पूरे स्वाभिमान से। यह बात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को भिलाई में हुई ED की कार्रवाई पर कहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, मुझे लगा था पहले चरण का एक्ज़िट पोल कुछ दिनों बाद पता चलेगा लेकिन साहेब ने आज सुबह ही बता दिया, सुबह-सुबह ED को मेरे नामांकन के दौरान मेरे साथ उपस्थित एवं मेरी निर्वाचन प्रक्रिया में आधिकारिक व्यय लेखक की भूमिका निभा रहे सुरेश धिंगानी जी के यहाँ ED को भेज दिया है।

बघेल ने आगे लिखा, “पाटन विधानसभा की जनता को डराने की कोशिश में वैसे ही विफलता मिलेगी, जैसी कल 20 सीटों पर मतदान में बीजेपी को मिली है। छत्तीसगढियों को कमजोर और कायर मत समझो साहेब, अपना चावल खाते हैं, वो भी पूरे स्वाभिमान से। बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के।”

दरअसल, बुधवार को ईडी ने देश के अन्य हिस्सों के साथ छत्तीसगढ़ में भी कई जगह दबिश दी, जिनमें भिलाई निवासी सुरेश घिंगानी का भी नाम है, जो भूपेश बघेल के व्यय लेखक हैं। ठीक चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री के करीबी और कांग्रेस से जुड़े लोगों पर ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार की मंशा के साथ ही केंद्रीय एजेंसियों की प्रतिष्ठा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles