Chhattisgarh Naxal Attack: रायपुर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया है। बताया जा रहा है कि इस बस में डीआरजी के 24 जवान सवार थे।
मिली जानकारी में बताया गया है कि अब तक इस ब्लास्ट से 3 जवान शहीद हो गये हैं। वहीं आधा दर्जन जवान गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की न्यूज़ अनुसार पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि ने कहा कि कम से कम तीन जवान शहीद हुए है और कई अन्य घायल हो गए। बता दें कि सभी जवान बस में सवार होकर मंगलवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जा रहे थे । बता दें कि बस में 24 जवान सवार थे।
राज्य के पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने बताया कि जब सुरक्षाकर्मी नक्सल ऑपरेशन के बाद वापस लौट रहे थे, उसी समय वहां पर ब्लास्ट हुआ है ।
बता दे कि नक्सलियों ने ये ब्लास्ट धौड़ाई और पल्लेनार के बीच किया है ये इलाक़ा घने जंगलो से घिरा हुआ है। बस्तर के आइजी पी सुंदरराज ने का कहना है कि इस हादसे में तीन डीआरजी के जवान और एक पुलिस का जवान शहीद हुआ है।