अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज
दिल्ली पुलिस ने जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का नेतृत्व करने के आरोप में ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार विधायक ने हत्या के प्रयास के मामले में भगोड़े आरोपी की हिरासत से भागने में मदद की। एफआईआर के बाद ओखला विधानसभा सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं। आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर संगीन आरोप लगे हैं। अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि, उन्होंने पुलिसवालों के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की की और वांटेड बदमाश को छुड़वाया।
दरअसल अमानतुल्लाह खान के समर्थकों पर एक आरोपी को पुलिस की कस्टडी से छुड़वाने के आरोप लगे हैं। इस मामले में डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार सिंह ने कहा, ‘सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम एक अपराधी को पकड़ने पहुंची। उसी दौरान अमानतुल्लाह खान अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और अपराधी शावेज खान को भागने में मदद की। हमने अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। हम अमानतुल्लाह खान से संपर्क नहीं कर पाए हैं और नहीं वह जांच में सहयोग कर रहे हैं।’
पुलिस अधिकारी ने कहा कि अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ हमने केस दर्ज कर लिया है। कोशिश कर रहे हैं उनसे संपर्क करने की और जांच को आगे बढ़ाने की। शिकायत के मुताबिक करीब 20 लोग इकट्ठे हो गए थे, जिसपर जांच जारी है। हमारी कई टीमें हैं जो इस मामले में जांच कर रही है। बता दें कि क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील कालखंडे की टीम पर हमला कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को छुड़ाया गया है। दरअसल मामला जामिया नगर इलाके का है, जहां क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को पकड़ने गई थी।