‘समय पर उठाया गया छोटा क़दम क्या संकट से बचा सकता है: कपिल सिब्बल

‘समय पर उठाया गया छोटा क़दम क्या संकट से बचा सकता है: कपिल सिब्बल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने तीन राज्यों में अचानक हुए नेतृत्व परिवर्तन की ओर इशारा करते हुए सवाल किया कि क्या कांग्रेस और भाजपा द्वारा उठाए गए इन कदमों से पार्टी को भविष्य के संकट से बचाया जा सकेगा?

कांग्रेस नेता सिब्बल ने दो भाजपा शासित राज्यों, उत्तराखंड और गुजरात के साथ-साथ कांग्रेस शासित पंजाब का जिक्र किया है, जहां पर कुछ महीनों के अंदर मुख्यमंत्री बदला गया है।

सिब्बल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सेनापति बदले जा रहे हैं- उत्तराखंड, गुजरात, पंजाब…सदियों पुरानी कहावत: सही समय पर उठाया गया छोटा कदम भविष्य की बड़ी समस्याओं से बचाता है लेकिन क्या यह होगा ?”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “a stitch in time saves nine” यानी समय पर उठाया गया छोटा कदम भी किसी बड़ी समस्या से बचा सकता है. उन्होंने इसी के सहारे पूछा है कि पार्टियों द्वारा उठाया गया कदम क्या उपयोगी होगा?

बता दें कि उत्तराखंड में छह महीने के अंदर भाजपा ने दो मुख्यमंत्रियों को बदल दिया है. पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया लेकिन चार महीने बाद ही उन्हें भी हटाकर पार्टी ने अब पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया है.

अभी पिछले दिनों गुजरात में विजय रूपाणी ने विधान सभा चुनावों से एक साल पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह अब भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाया गया है. गुजरात में सभी मंत्री भी बदल दिए गए हैं. अब पंजाब में कांग्रेस भी चेहरा बदल रही है. सीएम अमरिंदर सिंह इस्तीफा दे चुके हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles