मध्य प्रदेश के गुना में बस और डंपर की टक्कर,12 लोगों की जलकर मौत

मध्य प्रदेश के गुना में बस और डंपर की टक्कर,12 लोगों की जलकर मौत

मध्य प्रदेश के गुना में भीषण सड़क हादसा हुआ है। रात करीब 9 बजे डंपर और बस में जोरदार टक्कर हुई, जिससे बस में आग लग गई। इस दौरान 12 यात्री जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई। करीब 15 लोग गंभीर है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस और आस-पास के लोगों की मदद से राहत बचाव का कार्य किया जा रहा है।

बस का फिटनेस सर्टिफिकेट 17 फरवरी, 2022 तक का ही था। बीमा 30 अप्रैल, 2021 को समाप्त हो गया था। अधिकारियों का कहना है कि टीमें पड़ताल में जुटी हुई हैं। पूरी तरह से जांच करने के बाद ही सामने आ पाएगा कि कितने लोग बस में सवार थे और कितने की जलने से मौत हुई है।

आग लगने के बाद कई यात्री बस से बाहर कूद गए और उन्होंने फोन करके पुलिस को सूचना दी। कई यात्रियों ने बस के दरवाजे, खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन का बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

बस में आग लगने के बाद आगे और बीच की सीटों पर बैठे ज्यादातर यात्री निकल बाहर निकल गए, लेकिन बस के पिछले हिस्से में बैठे लोग बाहर नहीं निकल सके और ज्यादातर जिंदा जल गए।

हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, ”गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस हृदय विदारक दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगतों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त करने के साथ ही मृतकों को 4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कराई जाएगी। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की दुर्घटनाएं दोबारा न हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles