बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी शर्मनाक हार का ठीकरा मुसलमानों पर फोड़ा 

बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी शर्मनाक हार का ठीकरा मुसलमानों पर फोड़ा 

बीएसपी की अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के खराब प्रदर्शन का जायजा लेते हुए कहा कि विभिन्न चुनावों में उचित प्रतिनिधित्व देने के बावजूद मुस्लिम समुदाय बीएसपी को ठीक से नहीं समझ पा ररहा है, इसलिए पार्टी भविष्य में उन्हें टिकट देने के बारे में विचार करेगी।

मायावती ने कहा कि अब बहुत सोच-समझ कर अगले किसी भी चुनाव में मुसलमानों को मौका दिया जाएगा। स्पष्ट रहे कि मायावती की पार्टी इस बार चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल सकी। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में भी उसे एक भी सीट नहीं मिली थी।

मायावती ने विस्तृत बयान जारी करते हुए चुनावी परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चुनावी परिणामों का हर स्तर पर पूरा विश्लेषण करेगी और पार्टी के हित में जो भी ठोस कदम आवश्यक होंगे, वह उठाएगी। उन्होंने पार्टी का समर्थन करने पर दलित समुदाय विशेषकर जाट दलित समुदाय का आभार व्यक्त किया लेकिन मुस्लिम समुदाय के प्रति नाराजगी भी जाहिर की।

मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का खास हिस्सा, मुस्लिम समुदाय, जिसने पिछले कई चुनावों और इस बार लोकसभा चुनाव में उचित प्रतिनिधित्व देने के बावजूद, बीएसपी को ठीक से नहीं समझा, इसलिए अब ऐसे में उन्हें सोचना चाहिए कि हमारी पार्टी उन्हें मौका क्यों दे? स्पष्ट रहे कि इस लोकसभा चुनाव में बीएसपी ने 35 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles