बीएमसी चुनाव: कांग्रेस का “वंचित बहुजन आघाड़ी” के साथ गठबंधन का ऐलान

बीएमसी चुनाव: कांग्रेस का “वंचित बहुजन आघाड़ी” के साथ गठबंधन का ऐलान

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी चनाव)से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज़ हो गई है। आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों के बीच गठबंधन, सीटों के बँटवारे और आपसी तालमेल को लेकर रोज़ नए समीकरण सामने आ रहे हैं। इसी राजनीतिक माहौल के बीच कांग्रेस पार्टी ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर एक अहम राजनीतिक घोषणा की है। कांग्रेस ने बीएमसी चुनाव के लिए वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया है।

यह गठबंधन महाराष्ट्र की नगर निगम राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है। बीएमसी में कुल 227 वार्ड हैं, जिनमें से 62 वार्डों पर वंचित बहुजन आघाड़ी अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि शेष 165 वार्डों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी। दोनों दलों ने इस गठबंधन को वैचारिक आधार पर बना हुआ बताया है और इसे संविधानवादी सोच को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम करार दिया है।

कांग्रेस नेताओं के अनुसार यह गठबंधन केवल बीएमसी चुनाव तक सीमित नहीं रहेगा। कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाड़ी राज्य की सभी 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों में भी साथ मिलकर चुनाव लड़ने की योजना बना रही हैं। यह पहला मौका होगा जब दोनों दल किसी चुनाव में औपचारिक रूप से गठबंधन के साथ मैदान में उतरेंगे। इससे पहले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के दौरान दोनों के बीच बातचीत तो हुई थी, लेकिन किसी ठोस सहमति तक बात नहीं पहुँच सकी थी।

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने इस गठबंधन को स्वाभाविक बताया। उन्होंने कहा कि 1998-99 के दौरान, जब वंचित बहुजन आघाड़ी ‘भारिप बहुजन महासंघ’ के नाम से जानी जाती थी, तब कांग्रेस आंबेडकरवादी विचारधारा के साथ खड़ी थी। उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर दोनों दल साथ आ रहे हैं और यह गठबंधन संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को मज़बूत करने के लिए है। सपकाल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का उल्लेख करते हुए कहा कि भले ही दोनों के बीच वैचारिक मतभेद रहे हों, लेकिन देश के प्रति उनका उद्देश्य समान था।

वंचित बहुजन आघाड़ी की ओर से डॉ. धैर्यवान पुंडकर ने कहा कि यदि ऐसा गठबंधन 2014 में हुआ होता, तो देश की राजनीति की दिशा अलग हो सकती थी। उन्होंने इसे “देर आए, दुरुस्त आए” बताते हुए कहा कि मुंबई इकाई की लंबे समय से चली आ रही मेहनत के बाद प्रकाश आंबेडकर ने इस गठबंधन को मंजूरी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुंबई में 62 सीटों पर वीबीए चुनाव लड़ेगी, जबकि अन्य महानगरपालिकाओं में सीटों को लेकर बातचीत अभी जारी है।

popular post

सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया

सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर अर्धशतक लगाकर कीर्तिमान बनाया सरफराज खान इस समय

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *