भाजपा को नहीं मिलेगी राहत, 20 जनवरी तक चलेगा इस्तीफों को दौर

भाजपा को नहीं मिलेगी राहत, 20 जनवरी तक चलेगा इस्तीफों को दौर भाजपा के डूबते जहाज़ में मची भगदड़ थमने का नाम नहीं ले रही है ।

भाजपा सरकार को तगड़ा झटका देते हुए तीन दिन में तीन मंत्रियों समेत कई विधायक इस्तीफा दे चुके हैं वहीं यह सिलसिला आने वाले कई दिनों तक जारी रह सकता है।

मंगलवार को राज्‍य सरकार के मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने इस्‍तीफा दिया तो बुधवार को बारी दारा सिंह चौहान की थी। मौर्य और दारा सिंह, दोनों ही ओबीसी वर्ग के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं। गुरुवार को मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।

आदित्यनाथ मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा देने वाले तीनों मंत्री ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। सैनी पश्चिमी यूपी के सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा सीट से विधायक हैं। धर्म सिंह सैनी ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, ‘हम लोगों ने डेढ़ साल पहले तय कर लिया था कि बीजपी छोड़ेंगे। हम लोग सिर्फ सही समय का इंतज़ार कर रहे थे।

डॉ धर्म सिंह सैनी ने कहा कि हमने काफी समय तक सही समय की प्रतीक्षा की । आज सही समय आ गया है । हम लोग भाजपा को हराएंगे। आदित्यनाथ सरकार में जनप्रतिनिधियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। मैं टिकट कटने से नहीं डरता। मैं जनाधार रखने वाला नेता हूं। और स्वामी प्रसाद मौर्य जी के साथ जाऊंगा।

सपा में शामिल होने के सवाल पर डॉक्टर धर्म सिंह ने स्पष्ट रुप से कहा कि अखिलेश यादव जी ने सपा में शामिल होने के लिए कहा है । उन्होंने मुझे मुलाकात के लिए बुलाया था लेकिन अंतिम फैसला स्वामी प्रसाद मौर्य जी के साथ मुलाकात के बाद ही लिया जाएगा । भाजपा में मची भगदड़ के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे कल भाजपा की ओर से फोन किया गया था। कल एक और मंत्री एवं विधायक पार्टी छोड़ेंगे ।भाजपा से विधायकों और मंत्रियों की रूखसती का सिलसिला 20 जनवरी तक चलता रहेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles