चुनाव में बीजेपी को राम के नाम का फायदा नहीं मिलेगा: अफ़ज़ाल अंसारी
समाजवादी पार्टी ने सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से 11 और उम्मीदवारों की घोषणा की। प्रत्याशियों की सूची में बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफ़ज़ाल अंसारी का नाम भी शामिल है। इस बीच अफ़ज़ाल अंसारी ने कई विफोटक बयान दिए हैं। अंसारी ने आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है।
लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से टिकट मिलने के बाद अफ़ज़ाल अंसारी ने एक बयान दिया और कहा कि वो जमीन बेचकर भी चुनाव लड़ेंगे। अफ़ज़ाल अंसारी कहते हैं, ‘गाजीपुर की जनता इस बार हिसाब पूरा करेगी। इस बार बाप-दादाओं की जमीन बेचकर लड़ेंगे चुनाव। बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अफ़ज़ाल अंसारी ने गाजीपुर से जीत हासिल की थी।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘सरकारी मशीनरी के जरिए हमें लूटा गया। घर के महिलाओं को, हमारे बच्चों को सबको अपमानित किया गया, सबको लूटा गया। हमारे परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाया गया। हमें बर्बाद करने की कोशिश की गई। हमारे परिवार के लोगों को उग्रवादी कहा जाता है।’
अफ़ज़ाल अंसारी ने राम मंदिर पर भी खुल कर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, राम मंदिर सबकी आस्था का प्रतीक हैं। राम पर कोई विवाद नहीं है, लेकिन राम के नाम का फायदा उनको (बीजेपी) नहीं मिलेगा।
अफ़ज़ाल अंसारी का राजनीतिक कैरियर
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जन्मे अफ़ज़ाल अंसारी जेल में बंद मुख्तार अंसारी के भाई हैं। उनके पिता सुभानुल्लाह अंसारी मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद के चेयरमैन रह चुके हैं। अफ़ज़ाल अंसारी ने कम्युनिस्ट पार्टी के साथ राजनीतिक सफर शुरू किया था। 1985 के विधानसभा चुनाव में उन्हें मुहम्मदाबाद से पहली बार जीत मिली और फिर लगातार जीतते चले गए। वो पांच बार विधायक रहे हैं, जबकि दो बार सांसद चुने गए।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा