शाहीन बाग़ पर भाजपा ने तरेरी आँखें, चलेगा बुलडोज़र

शाहीन बाग़ पर भाजपा ने तरेरी आँखें, चलेगा बुलडोज़र

सीएए – एनआरसी के विरुद्ध आंदोलन का प्रतीक बना शाहीन बाग़ अब भाजपा के दबदबे वाले MCD के निशाने पर आ गया है। जहांगीरपुरी में उन्मादी शोभायात्रा के बाद हिंसा और उसके बाद मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भाजपा नीत नगर निगम के बुलडोजर भले ही रुक गए हो लेकिन अगले कुछ दिनों में शाहीन बाग और ओखला समेत कई अन्य इलाकों में बुलडोजर कार्यवाही की आशंका जताई जा रही है।

शाहीन बाग एंटी सीएए एनपीआर एनआरसी प्रोटेस्ट के कारण दुनिया भर में चर्चा के केंद्र में रहा है। शाहीन बाग को दुनिया भर में सीएए एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ एक मॉडल के तौर पर पहचान मिली थी। शाहीन बाग से प्रेरित होकर देश के कई शहरों में आंदोलन शुरू हो गए थे, लेकिन इस बार शाहीन बाग की चर्चा बुलडोजर अभियान को लेकर हो सकती है।

एसडीएमसी के मेयर मुकेश सूर्यान ने कहा है कि ओखला और शाहीन बाग समेत कई क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है जहां अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर के अनुसार विष्णु गार्डन और मदनपुर खादर में भी अतिक्रमण है। सड़क से अतिक्रमण हटवाया जाएगा। जहां बिल्डिंग बन गई है उनके खिलाफ भी एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। आने वाले समय में सरकारी जमीन को खाली कराने के लिए अतिक्रमण को हटाएंगे।

बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने पिछले दिनों अतिक्रमण रोधी अभियान के नाम पर उन्मादी शोभयात्रा के बाद बुलडोजर कार्यवाही करते हुए जहांगीरपुरी में एक मस्जिद के आसपास इमारतों को नष्ट किया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्यवाही रोक दी गई है।

बता दें कि एमसीडी में भाजपा का दबदबा है। मेयर ने कहा है कि हमने संबंधित विभागों को तारीख बता दी हैं। 1 महीने का प्लान दिया गया है। नगर निगम का मानना है कि अतिक्रमण के साथ-साथ अवैध निर्माण और लूटपाट की घटनाएं भी हो रही हैं जिनमें संदिग्ध रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों का हाथ हो सकता है। बुलडोजर कार्यवाही के बाद से ना सिर्फ अतिक्रमण पर रोक लगेगी बल्कि अपराध में भी कमी आ सकती है।

भाजपा आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाती रही है कि उसके समर्थन से घुसपैठिये दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण किये हुए हैं जबकि आम आदमी पार्टी भाजपा की बुलडोज़र राजनीति खिलाफ शहर के अलग-अलग स्थानों पर पैदल मार्च करते हुए जनता को आश्वस्त कर रही है कि वह भाजपा के गुंडाराज और भ्रष्टाचार से भयभीत न हों।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *