बीजेपी को जनता का नहीं, चुनाव आयोग का धन्यवाद करना चाहिए: आदित्य ठाकरे
दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी हो गई है। विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत मिली है। पार्टी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए राज्य की 70 में से 48 सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं पिछले चुनाव में 62 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई है। इस जीत पर बीजेपी में खुशी की लहर है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता आदित्य ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आदित्य ठाकरे ने दिल्ली चुनाव के परिणाम के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव में जीतने वालों को मैं बधाई देता हूं। लेकिन दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी, जिसमें राहुल गांधी, संजय राऊत और सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र से जुड़े कई गंभीर सवाल उठाए थे।
ये सवाल सिर्फ उनका नहीं, बल्कि हमारे भी मन में हैं। इन नेताओं ने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में कथित रूप से हुई धांधली और चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए थे। इन नेताओं ने वोटर लिस्ट में अनियमितताओं और नए मतदाताओं के जोड़े जाने के आंकड़ों पर भी चर्चा की थी, जो गंभीर मुद्दा है। आदित्य ठाकरे ने चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि, सबसे बड़ी बात यह है कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले बीजेपी को जनता का नहीं, बल्कि चुनाव आयोग का धन्यवाद करना चाहिए।
वोटर लिस्ट में हुआ हेरफेर
बीजेपी की जीत पर विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दिल्ली चुनाव में वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर हेरफेर हुआ है, इससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। जिसे जनता के सामने आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर सवाल उठाए थे। वोटर लिस्ट से कहीं मतदाता गायब कर दिए गए, तो कहीं अनियमित रूप से नए नाम जोड़े गए। ये सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए। सबसे बड़ी बात यह है कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले बीजेपी को जनता का नहीं, बल्कि चुनाव आयोग का धन्यवाद करना चाहिए।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा