विपक्षी बैठक पर बीजेपी को एनडीए याद आया: कांग्रेस

विपक्षी बैठक पर बीजेपी को एनडीए याद आया: कांग्रेस

विपक्षी की महागठबंधन की दो दिवसीय बैठक बेंगलुरु में आज से शुरू हो रही है। उधर विपक्ष की 23 जून को संपन्न हुई पटना मीटिंग और आज दी दिवसीय बैठक को देखकर भाजपा ने भी अपने सहयोगियों को जमा करने के लिए 18 जुलाई को बैठक रखी है, जिसमें मांझी, पासवान को भी न्योता भेजा गया है।

उससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर निशाना साधा। जयराम रमेश ने कहा कि ‘एनडीए में नई जान फूंकने की कोशिश की जा रही है। पहले एनडीए के बारे में कोई बात नहीं हो रही थी लेकिन अब अचानक से बीते कुछ दिनों से हम इसके बारे में पढ़ और सुन रहे हैं। अचानक से एनडीए की कल बैठक बुलाई गई है। तो एनडीए, जो भूत बन चुका था, अब उसमें फिर से नई जान फूंकने की कोशिश की जा रही है।

जयराम रमेश ने कहा कि यह पटना में हुई विपक्षी बैठक का नतीजा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि लोग वक्त आने पर उन लोगों को सबक सिखाएंगे, जो प्रशासन में बुरी तरह विफल हुए हैं और जिन्होंने लोगों के साथ झूठे वादे कर धोखा किया। वेणुगोपाल ने कहा कि 26 विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर लोगों की समस्याओं का समाधान खोजने के लिए आगे बढ़ रही हैं।

बेंगलुरु में होने वाली बैठक को लेकर वेणुगोपाल ने कहा कि यह दूसरी बैठक है। इस बैठक में भविष्य की योजना बनाई जाएगी। 20 जुलाई से संसद का सत्र भी शुरू होगा। इसके लिए भी विपक्षी बैठक में योजना बनाई जाएगी। बता दें कि बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक में कई और राजनीतिक पार्टियां भी जुड़ सकती हैं।

कांग्रेस का कहना है कि विपक्षी एकता देश के राजनीतिक परिदृश्य के लिए गेम चेंजर साबित होगी। कांग्रेस ने इसके साथ ही सत्ताधारी भाजपा पर भी तंज कसा और कहा कि जो लोग अकेले विपक्षी पार्टियों को हराने की बात करते थे, वह अब भूत बन चुके एनडीए में नई जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि यह पटना में हुई विपक्षी बैठक का नतीजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles