कांग्रेस दफ़्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में भाजपा के लोगों ने तोड़फोड़ की: सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस दफ़्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में भाजपा के लोगों ने तोड़फोड़ की: सुप्रिया श्रीनेत

उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस के कार्यालय के बाहर खड़े वाहनों पर रविवार की देर रात हमला हुआ है। इस हमले में वाहनों में तोड़फोड़ की गई है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। कांग्रेस दफ्तर में रविवार देर रात कई लोगों ने हमला कर दिया और जमकर उत्पात मचाया। इन लोगों ने कांग्रेस दफ़्तर के बाहर खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उनके शीशे तोड़ डाले. हंगामा करने के बाद सभी आरोपी भाग निकले।

अमेठी के गौरीचक थाना क्षेत्र में स्थित कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय के बाहर हुई तोड़फोड़ की इस घटना के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया है कि हमलावर शराब के नशे में थे। इस पूरे मामले की पुलिस में शिकायत की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेताओं का दावा है कि घटना के समय वे कार्यालय के अंदर मौजूद थे। जब तोड़फोड़ की आवाज सुनी तो उन्होंने अराजकतत्वों को खदेड़ा।

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी और स्मृति ईरानी पर आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ये किया गया। कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने इसका वीडियो शेयर किया है। सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस दफ़्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में भाजपा के लोगों ने तोड़फोड़ की और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा रहा है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा हार की बौखलाहट से ये कर रही है।

सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर इस घटना का वीडियो शेयर किया है। जिसके साथ लिखा, ‘अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों की तोड़फोड़ की गई। पुलिस मूकदर्शक बनी रही और भाजपाई गुंडागर्दी करते रहे. हवा का रुख़ बदल गया है, गाड़ियां तोड़ने से बात नहीं बनेगी भाजपाईयों!’

अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर हमले के बाद कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी और बीजेपी के कार्यकर्ता बुरी तरह डरे हुए हैं। सामने दिख रही हार से बौखलाए बीजेपी के गुंडे लाठी-डंडों से लैस होकर अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और अमेठी के लोगों पर भी जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हैं। घटना के दौरान स्थानीय लोगों की गाड़ियों को भी नुक़सान पहुंचाया गया।

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *