बीजेपी वाले इस अहंकार से बाहर निकलें कि केवल वह रामभक्त हैं: उमा भारती

बीजेपी वाले इस अहंकार से बाहर निकलें कि केवल वह रामभक्त हैं: उमा भारती

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है। उमा भारती ने भगवान राम और हनुमान जी की भक्ति पर BJP का कॉपीराइट नहीं है, भगवान राम का भक्त कोई भी हो सकता है। भगवान राम और हनुमानजी कलयुग के पहले से हैं। उन्होंने ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में विपक्षी नेताओं, उद्योगपतियों और मशहूर हस्तियों के शामिल होने के मुद्दे पर कहा है कि रामभक्ति पर हमारा एकाधिकार नहीं है बल्कि भगवान राम सबके हैं।

उमा भारती कमलनाथ के सिमरिया में हनुमान मंदिर बनाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थीं। उन्होंने अयोध्या आंदोलन को भी याद किया और कहा कि राम मन्दिर निर्माण के लिए तो कांग्रेस के लोगों ने भी चंदा दिया था। हनुमान भक्त कोई भी हो सकता है।उन्होंने विपक्षी नेताओं को भी वोट बैंक की राजनीति और जनाधार खिसकने की मानसिकता और आशंकाओं से बाहर निकलने का आह्वान किया है।

उमा भारती ने इस दौरान मंत्री ऊषा ठाकुर और प्रज्ञा सिंह के बयान का भी समर्थन किया। उनका कहना था कि शस्त्र रखना गलत नहीं है बल्कि हिंसक विचार रखना गलत है। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में तीन लॉबी बहुत खतरनाक हैं। एक शराब, दूसरी खनन और तीसरी पॉवर लॉबी जो नदियों का शोषण कर रही है। मैं इनसे सावधानी बरतना चाहती हूं।

भारती ने कहा, “प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास का निर्णय है। यह कोई राजनीतिक आह्वान नहीं है। भगवान राम और हनुमान जी बीजेपी के नेता नहीं हैं बल्कि वे हमारे राष्ट्रीय गौरव हैं। उनके मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कोई भी शामिल हो सकता है और किसी को भी इसके लिए आमंत्रित किया जा सकता है।

उमा भारती ने कहा, “मैं सभी राजनेताओं से भी कहूंगी कि इसे राजनीतिक नजरिए से ना देखें। आपके घरों में भी राम की तस्वीरें हैं; आपके नाम में भी राम हो सकता है। इसलिए, इसमें भाग लें। इससे आप मत डरें कि आपको वोट नहीं मिलेंगे।” भारती ने कहा, “मैं बीजेपी वालों से भी कहूंगी कि आप इस अहंकार से बाहर निकलें कि केवल आप ही राम की भक्ति कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles