भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) पिछले कुछ दिनों से लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं आज एक बार फिर भाजपा सांसद ने एक ट्विटर कर के हिन्दुओ की कम होती आबादी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा .
बता दें कि ट्विटर पर एक यूजर ने भाजपा सांसद स्वामी को टैग करते हुए लिखा कि स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने आबादी नियंत्रित करने वाले कानून की मांग के साथ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसकी सुनवाई 20 अप्रैल को होनी है।
इसी मामले पर स्वामी ने हिंदुओं की समस्याओं को उठाते हुए कहा “हिंदुओं की जनसंख्या वृद्धि दर पहले ही कम होती जा रही है। हिंदू लगातार धर्मपरिवर्तन और अवैध प्रवास के चलते कम हो रहे हैं।”
Population growth rate of Hindus has been declining. Hindus also lose because of conversion and illegal immigration. Educated Hindus are going abroad. Best birth control is by fast GDP growth of over 10% per year, uniform civil code and women empowerment. Celebrate girl child
— Subramanian Swamy (@Swamy39) April 15, 2021
भाजपा सांसद ने आगे कहा आज देश के शिक्षित हिंदू विदेश जा रहे हैं ये भी भारत में हिन्दुओ की जनसंख्या काम होने का कारण है। उनोने कहा ऐसी हालत में जन्मदर नियंत्रित करने का एक तरीका जीडीपी का तेज विकास दर है, जो कि 10 फीसदी हर साल पर होना चाहिए। इसके अलावा यूनिफॉर्म सिविल कोड और महिला सशक्तीकरण भी इसके तरीके हैं।”