‘बीजेपी फिल्में टैक्स-फ्री करती है और कफन पर टैक्स लगाती है: इमरान प्रतापगढ़ी

‘बीजेपी फिल्में टैक्स-फ्री करती है और कफन पर टैक्स लगाती है: इमरान प्रतापगढ़ी

राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने शुक्रवार शाम धारावी में कांग्रेस की उम्मीदवार डॉक्टर ज्योति गायकवाड़ के लिए चुनाव प्रचार में भाग लिया और बीजेपी को सत्ता से बाहर करने की अपील की। उन्होंने ज्योति गायकवाड़ के समर्थन में वोट करने की अपील करते हुए बीजेपी की नीतियों की आलोचना की और जनता को चेताया कि वे वोट बांटने और खराब करने वालों से सावधान रहें और महा विकास अघाड़ी की उम्मीदवार को अपना वोट दें।

गौरतलब है कि ज्योति गायकवाड़, जो मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ की बहन हैं, धारावी में काफी मजबूत स्थिति में मानी जा रही हैं। धारावी पुनर्विकास के नाम पर इस इलाके को अडानी के हवाले किए जाने के फैसले की वजह से भगवा गठबंधन को यहां जनता की तीव्र नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। अपनी भाषण में इमरान प्रतापगढ़ी ने धारावी पुनर्विकास का खासतौर पर जिक्र किया और कहा कि दिल्ली और महाराष्ट्र सरकार की बुरी नजर धारावी पर है और वे चाहते हैं कि धारावी एक उद्योगपति के हाथों की कठपुतली बनकर रह जाए।

उन्होंने कहा कि धारावी पर बुरी नजर डालने का कारण यह है कि यहां गरीब लोग रहते हैं, जो अपनी रोजी-रोटी की तलाश में यहां आए और एक छोटा-सा घर बना लिया जिसे अब ये लोग छीनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि धारावी के लोग गरीब जरूर हैं, लेकिन न तो उन्हें खरीदा जा सकता है और न ही डराया जा सकता है। उन्होंने जनता को चेताया कि किसी के झांसे में न आएं, क्योंकि बीजेपी का हथकंडा रहा है कि जब वह सीधी लड़ाई में नहीं जीत पाती, तो अपने छुपे हुए दोस्तों को अलग-अलग निशानों से चुनाव में खड़ा कर देती है ताकि वोट बांटकर उनका उम्मीदवार जीत सके।

ज्योति गायकवाड़ ने भी अपने भाषण में धारावी को अडानी को सौंपे जाने का विरोध किया और इसके खिलाफ पूरी ताकत से आवाज उठाने का वादा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles