श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने भारतीय जनता पार्टी पर भारत के संविधान के साथ बार-बार छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अब केवल न्यायपालिका ही लोगों का एकमात्र सहारा है।
महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा
Under BJPs rule, Indian constitution is being undermined time & again. Only option & recourse left is the judiciary. Once they too decide to wash their hands off matters which involve our fundamental rights where does one go? https://t.co/SksRQf1bzk
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) March 31, 2021
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा था ‘भाजपा सरकार के तहत भारत के संविधान में बार-बार छेड़छाड़ की जा रही है। अब लोगों का एकमात्र सहारा न्यायपालिका ही है जिस पर लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं। यदि वो भी हमारे बुनियादी अधिकारों को प्रदान करना बंद कर देते हैं, तो हम कहां जाएंगे?