लालू और नीतीश के साथ आने से बीजेपी पूरी तरह घबरा गई है: तेजस्वी यादव

लालू और नीतीश के साथ आने से बीजेपी पूरी तरह घबरा गई है: तेजस्वी यादव

राजद के वरिष्ठ नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। सोमवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब से ‘इंडिया’ गठबंधन बना है, तब से बीजेपी घबरा गयी है। सच तो यह है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।

एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा, ”जब से लालू यादव जी और नीतीश कुमार जी एक साथ आए हैं और जिस गति से राज्य का विकास हो रहा है, बेरोजगारों को नौकरियां दी जा रही हैं, उससे बीजेपी पूरी तरह घबरा गई है। हमने आरक्षण भी बढ़ाया है और जाति आधारित सर्वेक्षण भी कराया है।

तेजस्वी यादव ने अपना भाषण जारी रखते हुए कहा कि हमारी सरकार में कई नई नीतियां लागू की गई हैं। बिहार में निवेशकों के लिए एक सम्मेलन भी आयोजित किया गया, जिसमें 50,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।

उन्होंने कहा कि बिहार के इस विकास से भगवा पार्टी में डर है। उन्हें लगता है कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी अपने सभी वादे पूरे कर रही है, ऐसे में वे कितना भी आरोप लगा लें, लोग उन पर भरोसा नहीं करने वाले हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यही कारण है कि ये लोग डरे हुए हैं और हमारे बीच मतभेद दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

एक दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की बड़ी भूमिका होती है। आज जिस तरह से नफरत फैलाई जा रही है उसके खिलाफ शिक्षकों को आगे आकर समाज को जानकारी देनी होगी। नफरत को खत्म करके ही बेहतर देश और समाज का निर्माण किया जा सकता है।

इस बीच, प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि महज 70 दिनों के अंदर एक ही विभाग में 217000 नौकरियां महागंठबंधन सरकार ने दी है, जो देश के लिए एक मिसाल और रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार पिछले 10 साल से सत्ता में है, ऐसे में बीजेपी बताए कि कितने लोगों को नौकरी दी है, जबकि उसने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, जो पूरी तरह से जुमला साबित हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles