बीजेपी ने विपक्षी नेताओं के विरुद्ध ED को अपना हथियार बना लिया है: गोपाल राय

बीजेपी ने विपक्षी नेताओं के विरुद्ध ED को अपना हथियार बना लिया है: गोपाल राय

दिल्ली शराब घोटाला मामले में शनिवार एक बार फिर से ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है  और उन्हें 18 जनवरी को पेश होने का निर्देश केजरीवाल को भेजे गए इस समन पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने प्रतिक्रिया दी है। आप नेता गोपाल राय ने कहा कि एक बात समझ नहीं आती कि कल मीडिया में सीएम का कार्यक्रम गोवा जाने का घोषित हुआ और फिर ईडी ने नोटिस भेज दिया।

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय का कहना है कि बीजेपी किसी भी तरह नहीं चाहती है कि विपक्ष का कोई भी नेता लोकसभा चुनाव में प्रचार कर पाए। विपक्ष के नेताओं को चुनाव प्रचार से रोकने के लिए बीजेपी ने ईडी को अपना हथियार बना लिया है। अरविंद केजरीवाल का 18 जनवरी से तीन दिवसीय गोवा दौरा है। जबकि, शनिवार को ईडी ने समन भेजकर 18 जनवरी को ही केजरीवाल को बुलाया है। यह कोई इत्तेफाक नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारा अनुरोध है कि ईडी को बीजेपी का फ्रंटल संगठन बनने से बचना चाहिए। साथ ही, बीजेपी को भी ईडी का राजनीतिक दुरुपयोग करने से बचना चाहिए। बता दें कि, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने चौथा समन भेजा है।

गोपाल राय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने एक बार फिर नोटिस भेजा है। सीएम लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर 18, 19 और 20 जनवरी को तीन दिवसीय दौरे पर गोवा जाएंगे। अब इस नोटिस से यह साफ दिख रहा है कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव का प्रचार और चुनाव की तैयारियां न कर सकें, इससे रोकने के लिए ईडी को एक हथियार बनाया गया है। ऐसा लगता है कि ईडी एक फ्रंटल संगठन की तरह काम कर रही है। जबकि, ईडी एक संवैधानिक संस्था है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles