एआईएमआईएम उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए पैसा भाजपा देती है: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को तेलंगाना के कलवाकुर्थी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केसीआर ने एआईएमआईएम के साथ गठबंधन किया है। भाजपा एआईएमआईएम के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए पैसा देती है।
राहुल गांधी ने कहा कि, हमने तेलंगाना का सपना देखा था। सपना था कि तेलंगाना की जनता इस प्रदेश में राज करे। लेकिन पिछले 10 साल में तेलंगाना की जनता का नहीं सिर्फ एक परिवार का यहां राज है। यह परिवार मुख्यमंत्री का है।
राहुल गांधी ने कहा कि, हमें पूरे देश में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। पहले हम तेलंगाना में प्रजाला सरकार लाएंगे, फिर दिल्ली में नरेंद्र मोदी और भाजपा को वहां से हटाएंगे।
उन्होंने कहा, मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं। जब वादा करता हूं तो उसे पूरा करके दिखाता हूं। नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 15 लाख रुपए हर बैंक खाते में डालूंगा। आपके खाते में एक रुपया नहीं आया और अडानी के बैंक खाते में लाखों-करोड़ रुपए चले गए।
राहुल गांधी ने कहा हम पूरे देश में भाजपा का टायर पंचर करने जा रहे हैं। पहले हम तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीतेंगे, फिर 2024 में हम देश में जीतेंगे। भाजपा के नेता यहां आकर कहते हैं कि हम ओबीसी मुख्यमंत्री बनाएंगे। अरे भई! यहां आपको दो प्रतिशत वोट मिलेगा, मुख्यमंत्री कैसे बनाओगे?
कांग्रेस ने तेलंगाना चुनाव में मतदाताओं को 6 गारंटी दी है। इसमें पहली गारंटी महालक्ष्मी योजना है। इस योजना को लेकर कांग्रेस का वादा है कि उसकी सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जायेगी।
कांग्रेस की दूसरी गारंटी रायथु भरोसा है। इसके तहत उसका वादा है कि किसानों को हर साल 15,000 रुपए, खेतिहर मजदूरों को 12,000 रुपए, धान पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जायेगा। तीसरी गारंटी गृह ज्योति योजना है। इस गारंटी के तहत लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त में देने का वादा पार्टी ने किया है।
चौथी गारंटी इंदिरा अम्मा इंदलू है। इस योजना के तहत घर बनाने के लिए 5 लाख रुपए की सहायता देने की गारंटी पार्टी ने दी है। पांचवी गारंटी चेयुथा है, जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को 4,000 रुपए पेंशन, राजीव आरोग्यश्री में 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया है।
कांग्रेस की छठी गारंटी युवा विकासम युवाओं को लेकर है। इसमें कहा गया है कि उसकी सरकार बनने पर छात्रों को पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपए की मदद दी जायेगी।


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा