ISCPress

एआईएमआईएम उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए पैसा भाजपा देती है: राहुल गांधी

एआईएमआईएम उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए पैसा भाजपा देती है: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को तेलंगाना के कलवाकुर्थी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केसीआर ने एआईएमआईएम के साथ गठबंधन किया है। भाजपा एआईएमआईएम के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए पैसा देती है।

राहुल गांधी ने कहा कि, हमने तेलंगाना का सपना देखा था। सपना था क‍ि तेलंगाना की जनता इस प्रदेश में राज करे। लेक‍िन प‍िछले 10 साल में तेलंगाना की जनता का नहीं स‍िर्फ एक पर‍िवार का यहां राज है। यह पर‍िवार मुख्‍यमंत्री का है।

राहुल गांधी ने कहा कि, हमें पूरे देश में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। पहले हम तेलंगाना में प्रजाला सरकार लाएंगे, फिर दिल्ली में नरेंद्र मोदी और भाजपा को वहां से हटाएंगे।

उन्होंने कहा, मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं। जब वादा करता हूं तो उसे पूरा करके दिखाता हूं। नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 15 लाख रुपए हर बैंक खाते में डालूंगा। आपके खाते में एक रुपया नहीं आया और अडानी के बैंक खाते में लाखों-करोड़ रुपए चले गए।

राहुल गांधी ने कहा हम पूरे देश में भाजपा का टायर पंचर करने जा रहे हैं। पहले हम तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीतेंगे, फ‍िर 2024 में हम देश में जीतेंगे। भाजपा के नेता यहां आकर कहते हैं कि हम ओबीसी मुख्यमंत्री बनाएंगे। अरे भई! यहां आपको दो प्रतिशत वोट मिलेगा, मुख्यमंत्री कैसे बनाओगे?

कांग्रेस ने तेलंगाना चुनाव में मतदाताओं को 6 गारंटी दी है। इसमें पहली गारंटी महालक्ष्मी योजना है। इस योजना को लेकर कांग्रेस का वादा है कि उसकी सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जायेगी।

कांग्रेस की दूसरी गारंटी रायथु भरोसा है। इसके तहत उसका वादा है कि किसानों को हर साल 15,000 रुपए, खेतिहर मजदूरों को 12,000 रुपए, धान पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जायेगा। तीसरी गारंटी गृह ज्योति योजना है। इस गारंटी के तहत लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त में देने का वादा पार्टी ने किया है।

चौथी गारंटी इंदिरा अम्मा इंदलू है। इस योजना के तहत घर बनाने के लिए 5 लाख रुपए की सहायता देने की गारंटी पार्टी ने दी है।  पांचवी गारंटी चेयुथा है, जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को 4,000 रुपए पेंशन, राजीव आरोग्यश्री में 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया है।

कांग्रेस की छठी गारंटी  युवा विकासम युवाओं को लेकर है। इसमें कहा गया है कि उसकी सरकार बनने पर छात्रों को पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपए की मदद दी जायेगी।

Exit mobile version