गोवा में फेल हुई भाजपा, मिशन लोटस नाकाम

गोवा में फेल हुई भाजपा, मिशन लोटस नाकाम

गोवा में कांग्रेस में फूट की खबरों और भाजपा के ऑपरेशन लोटस की खबरों के बीच कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छी खबर आ रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने बगावत की खबरों के बीच बैठक बुलाई जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के अलावा माइकल लोबो सहित कांग्रेस के अन्य सभी विधायकों ने हिस्सा लिया.

कांग्रेस की इस बैठक में विद्रोही समझे जा रहे कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के अलावा माइकल लोबो भी दो घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहे. कांग्रेस ने गोवा में भाजपा के ऑपरेशन लोटस की हवा निकाल दी है. पार्टी अपने नाराज़ विधायकों को वापस अपने पाले में लाने के प्रयास में सफल होती नज़र आ रही है.

कांग्रेस अपने विधायकों की नाराजगी दूर करने में लगभग कामयाब होती दिखाई दे रही है. कांग्रेस की कामयाबी से गोवा में भाजपा का ऑपरेशन लोटस नाकाम हो गया है. कांग्रेस ने बगावत की खबरों के बीच यहां अपने वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को भेजा है जिन्होंने सोमवार रात में बैठक बुलाई जिसमें गोवा कांग्रेस के 11 विधायकों में से 10 ने हिस्सा लिया.

ख़ास बात यह है कि बगावत का सूत्रधार बताये जा रहे दिगंबर कामत के अलावा माइकल लोबो इस बैठक में दो घंटे से अधिक समय तक रहे. पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के अलावा माइकल लोबो सहित सभी कांग्रेस विधायक दो घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहे.

इस बैठक में कांग्रेस विधायकों केअलावा पार्टी के गोवा मामलों के प्रभारी दिनेश गुंडू राव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित पाटकर भी बैठक में मौजूद रहे. मुकुल वासनिक ने दावा किया कि कुछ लोग गलत इरादों से गोवा कांग्रेस में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि विधायकों ने एकजुटता दिखाकर इसे नाकाम कर दिया है.

बता दें कि बीते रविवार को कामत और लोबो सहित कांग्रेस के पांच विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं थे. पार्टी ने लोबो को नेता प्रतिपक्ष के पद से भी हटा दिया है. हालांकि, बाद में सभी विधायक मानसून सत्र के पहले दिन गोवा विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए. उपरोक्त विधायकों का दावा है कि सब कुछ सही है और वह पार्टी के प्रति वफादार हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles