बीजेपी शिवाजी महाराज की विचारधारा का पालन नहीं करती; राहुल गांधी

बीजेपी शिवाजी महाराज की विचारधारा का पालन नहीं करती; राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के कोल्हापुर के दौरे पर हैं। कोल्हापुर के कस्बा बावड़ा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण राहुल गांधी ने जन समर्पण और संविधान सम्मान सभा के लिए किया है। इस मौके पर उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर जोरदार भाषण दिया। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है और इसीलिए मैं उनकी प्रतिमा का अनावरण करने आया हूं।

राहुल ने कहा कि जब हम शिवाजी की मूर्ति का उद्घाटन कर रहे हैं, तो ये वचन भी लेना चाहिए कि शिवाजी महाराज पूरा जीवन जिस तरह जिए और जिन बातों के लिए लड़े, हमें भी उन चीजों के लिए लड़ना चाहिए। आज विचारधारा की लड़ाई है जिससे शिवाजी लड़े थे। इस दौरान राहुल ने बीजेपी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शिवाजी महाराज की मूर्ति बनवाई लेकिन कुछ दिन बाद ही वह गिर गई।

उन्होंने कहा बीजेपी शिवाजी महाराज की विचारधारा का पालन नहीं करती है। ये लोग 24 घंटा विचारधारा के खिलाफ काम करते हैं। हमारी लड़ाई संविधान बचाने की लड़ाई है। हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है। शिवाजी महाराज ने जीवन भर अन्याय के विरुद्ध, न्याय का युद्ध लड़ा और सत्य की राह पर चलने की बात सिखाई। हम उन्हीं के रास्ते पर चलकर लोगों के ‘न्याय के हक’ की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

प्रतिमा का अनावरण करने से पहले राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में मराठा शासक की स्थापित प्रतिमा के ढहने को लेकर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि पार्टी की विचारधारा सही नहीं है। गांधी ने कहा कि लोगों को भयभीत करने, देश में संविधान और संस्थानों को बर्बाद करने के बाद शिवाजी महाराज के समक्ष शीश झुकाने का कोई औचित्य नहीं है।

कांग्रेस नेता की टिप्पणी साफ तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाकर की गई। इन्होंने शिवाजी महाराज और उनकी प्रतिमा ढहने से आहत लोगों से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ एक नाम या राजा नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles