भाजपा धर्म की दलाली करती है, और अपने को हिंदू पार्टी कहती है: राहुल गांधी 

भाजपा धर्म की दलाली करती है, और अपने को हिंदू पार्टी कहती है: राहुल गांधी 

कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महिला कांग्रेस का नया लोगो जारी करते हुए भाजपा और आरएएस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा धर्म की दलाली करती है लेकिन इसके बावजूद वो खुद को हिंदू पार्टी कहती है.

राहुल गाँधी ने कहा कि भाजपा अपने को हिंदू की पार्टी कहलवाती है लेकिन इसके बावजूद वो देश की लक्ष्मी पर हमला (अर्थव्यवस्था कमजोर कर) कर रही है. और देश में महिलाओं की ताकत को कमजोर कर मां दुर्गा पर हमला करती है. भाजपा धर्म की दलाली करती है लेकिन खुद को हिंदू पार्टी बताती है.

राहुल गांधी ने कहा कि मैं सभी विचारधारा के साथ कंप्रोमाइज कर सकता हूं पर मैं आरएसएस की विचारधारा के साथ कभी समझौता नहीं कर सकता क्योंकि आरएसएस की विचारधारा ने हिन्दू धर्म को समझने वाले महात्मा गाँधी को गोली मारी है
उन्होंने कहा कि हमारी और सावरकर की विचारधारा में बहुत फ़र्क़ है भाजपा के लोग कहते हैं कि वह हिंदू पार्टी है तो अगर पिछले 200 साल में एक व्यक्ति ने हिंदू धर्म को समझा हो उस व्यक्ति का नाम महात्मा गांधी है. इसको हम भी मानते हैं, इसको भाजपा की लोग भी मानते हैं. अगर गांधी ने हिंदू धर्म को समझा और अपनी पूरी जिंदगी उसी विचारधारा में लगाई तो उस व्यक्ति की छाती में आरएसएस के लोगों ने गोली क्यों मारी? गांधी को पूरी दुनिया ने मिसाल समझा, उन्होंने दुनिया को अच्छी तरह से अहिंसा के बारे में समझाया.

इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि दिवाली आने वाली है, लक्ष्मी जी की मूर्ति आपने देखी है लक्ष्मी क्या हैं? लक्ष्य पूरा करती है. दुर्गा क्या है? दुर्गा शब्द आता है दुर्ग से रक्षा. लक्ष्मी की शक्ति नोटबंदी से कमजोर हुई. जीएसटी लागू किया लक्ष्मी की शक्ति कम हुई, ये झूठे हिंदू हैं

राहुल गाँधी ने मोहन भागवत पर हमला करते हुए कहा कि आपने मोहन भगवत के साथ किसी महिला की फोटो देखी है? नहीं देखी है ? उनको सिर्फ दबाना आता है. आरएसएस ने किसी महिला को देश का प्रधानमंत्री नहीं बनाया कांग्रेस ने बनाया है.

इसी बात को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए भी कहा: लक्ष्मी की शक्ति- रोज़गार
दुर्गा की शक्ति- निडरता
सरस्वती की शक्ति- ज्ञान

भाजपा जनता से ये शक्तियाँ छीनने में लगी है।

#MahilaCongressFoundationDay पर हमारा संकल्प है कि ये शक्तियाँ जनता तक पहुँचाने की लड़ाई लड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles