बिहार विधानसभा स्पीकर ने दिया इस्तीफ़ा,अविश्वास प्रस्ताव हुआ पास

बिहार विधानसभा स्पीकर ने दिया इस्तीफ़ा,अविश्वास प्रस्ताव हुआ पास

बिहार में सियासी सरगर्मी के बीच आरजेडी कोटे के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने कुर्सी छोड़ दी। उन्होंने स्पीकर की कुर्सी अविश्वास प्रस्ताव पास होने से पहले छोड़ी। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर को पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, जिसके बाद अवध बिहारी चौधरी को अपना पद छोड़ना पड़ा। वैसे ये पहले से ही तय माना जा रहा था कि स्पीकर के पद पर अवध बिहारी चौधरी नहीं रहेंगे।

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई। इस पर हुए मतदान में अविश्वास प्रस्ताव पास हुआ। इसके साथ ही अवध बिहारी चौधरी अब विधानसभा अध्यक्ष के पद से हट गए हैं। मतदान में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 वोट और विपक्ष में 112 वोट पड़े हैं।

अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि राजनीति तो आंकड़ों का खेल है। मैंने पूरी निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाया है। यह कह कर उन्होंने अपनी कुर्सी छोड़ दी थी। पद छोड़ते हए चौधरी ने कहा, ‘मैं डेढ़ साल तक अध्यक्ष के पद पर रहा। मैं उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करता हूं। जो आज है कल नहीं रहेगा। मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना संविधान की प्रक्रिया है।

बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल विधायको की संख्या 243 है। बहुमत का आंकड़ा 122 है। यानी कि किसी भी सरकार को सदन में 122 विधायकों का समर्थन जरूरी है। अगर बात एनडीए (NDA) यानी सत्ता पक्ष की करें तो सत्ता पक्ष का दावा है कि उसके पास 128 विधायक हैं, जिसमें बीजेपी के 78, जदयू के 45, हम के 4 और एक निर्दलीय सुमित कुमार सिंह शामिल हैं।

बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले राजद को बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके तीन विधायक टूटकर नीतीश कुमार के पाले में चले गए हैं। राजद विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद कुमार विधानसभा में सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ बैठे हुए थे।

इस बीच अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि क्या मोदी जी गारंटी वाले बताएंगे कि मुख्यमंत्री फिर पलटेंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि खैर हमको चिंता नहीं है। आप लोगों की खूब जोड़ी है। इस दौरान तेजस्वी यादव का दर्द भी छलका। उन्होंने कहा कि नीतीश जी कम से कम एक बार बुला कर बोल देते। हम आपको कभी कुछ कहे हैं? हमने अच्छे पलों को जीवन भर मन में संजो कर रखें हैं।

तेजस्वी ने कहा कि हमारे मंत्रियों से कोई दिक्कत थी तो हमको कहते, हम बाहर से आपको समर्थन दे देते। कोई भी आपको हिला नहीं सकता था। हम तो आपको अपना परिवार जैसा मानते हैं। आप तो झंडा लेकर चले थे कि मोदी को देश में रोकेंगे। आज आपका यह भतीजा ऐलान करता है कि मोदी जी को बिहार में रोकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles