मध्य प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका, 2 नेताओं का इस्तीफा
हालांकि अभी तक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना समेत मध्य प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर हैं। इस बीच मध्य प्रदेश बीजेपी में एक तरह से भगदड़ मची हुई है, जिससे भगवा पार्टी चिंतित है। सोमवार को एक बार फिर 2 नेताओं ने पार्टी की कोर सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। ये दोनों ज्योत्रादित्य सिंधिया गुट के थे। माना जा रहा है कि ये दोनों 23 सितंबर को कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे।
चुनाव से पहले इसे बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इंदौर स्थित भाजपा नेता दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन ने अपनी कोर सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। ये दोनों कुछ महीने पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। इनमें प्रमोद टंडन को ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है, जबकि दिनेश मल्हार भी उसी खेमे के हैं।
यही वजह है कि यह इस्तीफा न सिर्फ बीजेपी बल्कि सिंधिया के लिए भी परेशानी का सबब माना जा रहा है। प्रमोद टंडन, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे। सोमवार शाम को उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने इस्तीफे का ऐलान किया और कांग्रेस में वापसी के संकेत भी दिए। कहा जा रहा है कि इससे ‘राव’ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी का राजनीतिक समीकरण बिगड़ जाएगा और उसे चुनाव में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
प्रमोद टंडन के साथ-साथ दिनेश मल्हार ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। इन दोनों से पहले सिंधिया समर्थक समुद्र सिंह पटेल भी बीजेपी छोड़ चुके हैं। राजनीतिक गलियारों में अटकलें हैं कि कमल नाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक प्रमोद टंडन और दिनेश मल्हार दोनों 23 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होकर पार्टी की मुख्य सदस्यता ले सकते हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा नेता अब तक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।
कांग्रेस ने इसे राज्य में पार्टी के पक्ष में चल रही लहर करार दिया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने दावा किया कि पार्टी के पक्ष में भारी लहर है, जिसका सबूत बीजेपी में मची यह भगदड़ है। उन्होंने कहा कि जनता राज्य की कमीशन सरकार को उखाड़ फेंकेगी।