राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान अब यूपी से शुरू होगी जंग

राकेश टिकैत का बड़ा ऐलान अब यूपी से शुरू होगी जंग  किसान नेता राकेश टिकैत ने लखीमपुर खीरी कांड पर बयान देते हुए कहा है कि अब किसानों की जंग यूपी से शुरू होगी

राकेश टिकैत के बयान के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि लखीमपुर खीरी में भाजपा नेताओं से टकराव के बाद शुरू होने वाला बवाल अब जल्द थमने की संभावना बहुत कम है।

लखीमपुर खीरी अब जंग का नया मैदान बन सकता है। किसानों के बड़े समूह के साथ किसान नेता राकेश टिकैत दिल्ली बॉर्डर से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों पर हमला किया गया है। किसानों पर फायरिंग की गई है।

भारतीय किसान यूनियन के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लखीमपुर खीरी घटना की जानकारी साझा किये जाने के साथ ही खबर दी गयी है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के बेटे की गाडी से 3 किसानों की मौत हो गई है जबकि किसान नेता तेजेंद्र सिंह घायल हैं। हालांकि अभी तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार शाम 5:15 बजे गाजीपुर बॉर्डर से भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ लखीमपुर खीरी की ओर निकल चुके हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने देश के किसानों से अलर्ट पर रहने की अपील की है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होने से पहले राकेश टिकैत ने कहा कि किसान वापस पलट रहे थे उन पर गाड़ियों से हमला किया गया। उन पर फायरिंग की गई। कई किसानों की मौत की खबर आ रही है। हम लखीमपुर खीरी के लिए निकल रहे हैं। रात 12-1 बजे तक वहां पहुँच सकते हैं और पीड़ित किसानों के बीच जाएंगे और उनकी बात को सबके सामने रखेंगे।

इससे पहले हैदराबाद में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए राकेश टिकैत रविवार को ही गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचे थे जहां उन्हें इस दुर्घटना की खबर मिली जिसके बाद उन्होंने आपात बैठक बुलाई और वरिष्ठ किसान नेताओं से बातचीत की। किसान नेताओं की मीटिंग के बाद आनन-फानन में गाड़ियां तैयार करते हुए लखीमपुर खीरी के लिए क़ाफ़िला निकल गया है।

गाजीपुर माहौल गरमाया तो कई थानों की पुलिस धरना स्थल पर पहुंच गई। लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई बर्बरता और किसानों की मौत के बाद देशभर के किसानों में गुस्सा है।

गाजीपुर बॉर्डर से किसान प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि मंत्री के बेटे ने किसानों को रौंदा। इसमें कुछ किसान शहीद हुए हैं। यह भारत के इतिहास में इस तानाशाह सरकार का सबसे बड़ा प्रमाण है। लोकतांत्रिक तरीके से किसी को आंदोलन करने का भी अधिकार इस सरकार में नहीं है। सभी किसान अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहें। संयम बनाए रखें। एसकेएम की जो कॉल आएगी, उसका पालन करें।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *