भारत में बीजेपी के लिए पश्चिम बंगाल बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट होने वाला है: पीएम मोदी
कोलकाता: चुनाव के अंतिम चरण से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला है। एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने ओबीसी आरक्षण रद्द करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर ममता बनर्जी की टिप्पणी की आलोचना की। पीएम ने दावा किया कि ओडिशा में इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी। मुसलमानों के ओबीसी कोटे पर ममता बनर्जी के बयान पर कहा कि जब कलकत्ता हाईकोर्ट का फैसला आया तभी साफ हो गया कि इतना बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा था।
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC ) इस बार अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में हमारे पास तीन सीटें थीं लेकिन इसके बाद हुए चुनाव में बंगाल की जनता ने हमें 80 पर पहुंचा दिया। हमें पिछले चुनाव में भारी बहुमत मिला था। इस बार लोकसभा चुनाव में पूरे भारत में बीजेपी के लिए पश्चिम बंगाल बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट होने वाला है। बीजेपी को सबसे ज्यादा सफलता पश्चिम बंगाल में ही मिल रही है। वहां का चुनाव एकतरफा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत में कहा, “मुझे मेरे SC,ST, OBC और अति पिछड़े भाई बहनों को सचेत करना है, क्योंकि इनको अंधेरे में रख कर के ये लोग लूट चला रहे हैं। चुनाव एक ऐसा समय है जो सबसे बड़ा संकट आ रहा है उससे देशवासियों को मुझे जागरूक करना चाहिए। इसलिए मैं आग्रह पूर्वक जनता जनार्दन को समझा रहा हूं। दो चीजें हो रही हैं- एक भारत के संविधान की मूल भावना का हनन हो रहा है। संविधान की मर्यादाओं का तार-तार कर दिया जा रहा है और वो भी अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए।
इस बार ओडिशा में भाजपा की सरकार बनेगी
बता दें कि बंगाल में छह चरणों के बाद 33 सीटों पर मतदान हो गया है, अब अंतिम चरण में 9 सीटों पर वोटिंग होनी है। वहीं पीएम मोदी ने दावा किया कि इस बार ओडिशा में सरकार बदलेगी। उन्होंने कहा कि ओडिशा का भाग्य बदलने वाला है, सरकार बदल रही है। वर्तमान ओडिशा सरकार की समाप्ति तिथि 4 जून है और 10 जून को भाजपा के मुख्यमंत्री ओडिशा में शपथ लेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोप पर कि पीएम मोदी ने उन्हें जेल भेजा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बेहतर होगा कि ये लोग संविधान पढ़ लें, देश के कानून को पढ़ लें, मुझे किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है। पीएम मोदी ने कश्मीर में हुई रिकॉर्ड वोटिंग पर कहा कि घाटी के लोगों ने मतदान करके दुनिया को मैसेज दे दिया है। आज ये सत्य हो गया कि 370 हटने के बाद एकता दिख रही है। पीएम मोदी ने कहा कि इसका असर चुनाव परिणामों पर भी दिखेगा।


popular post
बिहार चुनाव के बीच जिस तरह पैसा बांटा गया, वह ठीक नहीं था: जन सुराज पार्टी
बिहार चुनाव के बीच जिस तरह पैसा बांटा गया, वह ठीक नहीं था: जन सुराज
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा