गजवा ए ह‍िंद’ की बात करने वालों पर जमकर भड़के: ओवैसी

गजवा ए ह‍िंद’ की बात करने वालों पर जमकर भड़के: ओवैसी

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने से पहले तमाम दलों ने कमर कस ली है। दिग्गज नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक विरोधियों पर हमलावर हैं। ऐसे में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी अपने व‍िरोधी दलों पर पूरी तरह से आक्रामक हो गए हैं।शुक्रवार (8 मार्च) को सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म ‘एक्‍स’ पर एक वीड‍ियो शेयर क‍िया गया ज‍िसमें वो ‘गजवा ए ह‍िंद’ की बात करने वालों पर जमकर भड़कते नजर आए।

असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो में कहा, “हमारी वफ़ादारी पर शक करने वाले बेशर्मों, सुनो! भारत की आजादी की जंग में कालापानी की सजा काटने वाला पहला शख्स हैदराबादी मुसलमान था। वह अंग्रेजों से सौदा करने वाले नहीं थे।

एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने बड़ा आक्रामक भाषण देते हुए कहा क‍ि गजवा ए ह‍िंद की बात पूछने वाले बेईमानों, माल्‍टा की जेल में कौन था? तुम थे या तुम्‍हारा बाप था। मौलाना हुसैन अहमद मदनी थे ज‍िन्होंने अंग्रेजों से सौदेबाजी नहीं की थी। उनके शरीर को सर्दी में खुले मैदान में रख द‍िया गया था। एक का तो मुल्‍क से बाहर उनका इंतकाल हो गया था।

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी कई राज्‍यों में चुनावी ताल ठोके हुए है। सूत्रों के मुताबिक, एआईएमआईएम इस बार उत्तर प्रदेश के बरेली, रामपुर, संभल और मुरादाबाद पर जल्द प्रत्‍याश‍ियों का ऐलान कर सकती है। वहीं, पार्टी बिहार के सीमांचल सीट पर भी दोबारा अपने प्रत्‍याशी को उतारने पर व‍िचार कर रही है।

हाल ही में मुस्लिम स्कॉलर के तौर पर टीवी डिबेट में अक्सर नजर आने वाले शोएब जमई को AIMIM दिल्ली का अध्यक्ष बनाया गया है। वह मीडिया डिबेट में बतौर मुस्लिम स्कॉलर शामिल होते रहे हैं और चर्चा के दौरान कई विवादित टिप्पणियों को लेकर भी सुर्खियां बटोरी हैं।

शोएब जमई से पहले कलीमुल हफीज दिल्ली AIMIM के अध्यक्ष थे। इस बारे में ऐलान करते हुए पार्टी के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने कहा था, ‘हम उम्मीद करते हैं कि शोएब जमई पार्टी को राष्ट्रीय राजधानी में मजबूत करेंगे और समाज के भले के लिए काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles