नूह में वीएचपी और बजरंग दल की धार्मिक यात्रा पर रोक

नूह में वीएचपी और बजरंग दल की धार्मिक यात्रा पर रोक

नूह: पीटीआई के अनुसार मुख्यमंत्री ने रविवार को साफ कर दिया कि हरियाणा प्रशासन ने नूंह में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए ‘जल अभिषेक यात्रा‘ निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है, लेकिन भक्त पास के मंदिरों में अनुष्ठान कर सकते हैं। यानी हरियाणा सरकार ने वीएचपी और बजरंग दल का दबाव मानने से इनकार कर दिया है। नूंह में भारी पुलिस बल की तैनाती के बावजूद हिन्दू संगठनों की जिद किसी और तरफ भी इशारा कर रही है। दूसरी तरफ नूंह में सन्नाटा पसरा हुआ है। ज्यादातर मस्जिदों पर ताले हैं।

वीएचपी और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यात्रा सुबह 11 बजे नूंह के नलहर महादेव मंदिर से निकाली जाएगी और फिर फिरोजपुर झिरका के झिर मंदिर और बाद में पुन्हाना के सिंगार मंदिर तक जाएगी और शाम 4 बजे समाप्त होगी। सर्व हिंदू समाज के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन कर रहे वीएचपी की युवा शाखा, बजरंग दल के सदस्यों के अनुसार, वे “सभी सावधानियां” बरत रहे हैं। गौरक्षा दल, हरियाणा के नारायण ने कहा: “लाइसेंस वाले सभी लोग आत्मरक्षा के लिए हथियार रखेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य पुलिस और प्रशासन ने फैसला लिया है कि लोगों को जुलूस निकालने के बजाय पास के मंदिरों में जाना चाहिए। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, खट्टर ने कहा, ” 31 जुलाई को वहां (नूंह) जिस तरह की घटना हुई, उसे देखते हुए, यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे।”

नूंह में सरकार ने शनिवार को धारा 144 लगा दी है और अगली सूचना तक इंटरनेट भी बैन कर दिया है। प्रशासन ने विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा सोमवार 28 अगस्त को निकाले जाने वाली बृजमंडल जलाभिषेक धार्मिक यात्रा को अनुमति देने से इनकार करते हुए कहा कि इससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।

नूंह में 31 जुलाई को हिंसा उस समय भड़क उठी थी, जब वहां जलाभिषेक यात्रा निकल रही थी। फरार मुलजिम मोनू मानेसर और अब गिरफ्तार हो चुके बिट्टू बजरंगी के वीडियो बयानों से मेवात का इलाका पहले से ही तनाम में था। मोनू मानेसर ने वीडियो बयान जारी कर 31 जुलाई को नूंह आने की चुनौती दी थी। बिट्टू बजरंगी ने अपने वीडियो बयान में आपत्तिजनक बातें कहीं थीं। मोनू मानेसर दोहरी हत्याओं में नामजद आरोपी है और फरार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles