बाबरी मस्जिद शहादत बरसी: अयोध्या में हाई अलर्ट, मथुरा में भी कड़ी सुरक्षा
लखनऊ, 6 दिसंबर (एसओ न्यूज/एजेंसी) 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की शहादत की बरसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। अयोध्या ही नहीं मथुरा में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच ड्रोन से निगरानी की जा रही है और मौके पर पुलिस तैनात है।
पुलिस ने इस मौके पर इलाके में किसी को भी किसी तरह का आयोजन करने की इजाजत नहीं दी है। बाहर से आने वाले वाहनों और लोगों की भी तलाशी ली जा रही है। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने पुलिस कर्मियों को पूरे मथुरा में सुरक्षा पर पैनी नजर रखने को कहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस हिंदू संगठनों पर भी खास नजर रखेगी. दोनों धार्मिक स्थलों के 300 मीटर के क्षेत्र में बने रेड जोन में आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. सभी संस्थानों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, अखिल भारत हिंदू महासभा ने आज मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह परिसर में ‘लाडो गोपाल’ (कृष्ण) का जलाभिषेक करने और हनुमान चालीसा का पाठ करने की अनुमति मांगी। इसे देखते हुए मथुरा प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है। इसके तहत सभा, धरना या किसी प्रदर्शन के लिए एक स्थान पर पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं है.
गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट ने बाद में अयोध्या के बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि विवाद में अंतिम फैसला देते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए बाबरी मस्जिद की जमीन दी थी. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को अयोध्या जिले में ही मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन दी गई है. राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर ट्रस्ट का काम चल रहा है।