देश में धर्म और हिंदुत्व की आड़ में अत्याचार: मायावती

देश में धर्म और हिंदुत्व की आड़ में अत्याचार: मायावती

पीलीभीत/मुरादाबाद: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने देश में धर्म और हिंदुत्व की आड़ में अत्याचार होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि देश की जनता इस लोकसभा चुनाव में ”नाटक, जुमलेबाजी या गारंटी” के झांसे में नहीं आएगी । पीलीभीत और मुरादाबाद में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए बसपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में सत्ता में आने पर अन्य पार्टियों के विपरीत उनकी पार्टी जमीनी स्तर पर ठोस काम करेगी जैसा कि उसने सत्ता में रहते हुए उत्तर प्रदेश में किया था।

बसपा अध्यक्ष ने कहा,’हमने निर्वाचन क्षेत्र की जनसांख्यिकी के अनुसार उम्मीदवार खड़े किए हैं, जैसे कि उन जगहों पर जहां हिंदू अधिक हैं, हिंदू उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं और जहां मुस्लिम संख्या में अधिक हैं, वहां मुस्लिम उम्मीदवार खड़े किए गए हैं।उन्होंने कहा, ‘लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसके विपरीत किया है। जहां मुसलमानों की संख्या अधिक है, वहां उन्होंने हिंदुओं को टिकट दिया है, जैसे कि मुरादाबाद में। यह समाजवादी पार्टी की संस्कृति रही है।’

सत्ताधारी पार्टी भाजपा के मुफ्त अनाज वितरण कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग गांवों में जाकर गरीबों को गुमराह कर रहे हैं कि उन्हें जो अनाज और नमक दिया जा रहा है, उसके प्रति वफादारी दिखानी होगी और उन्हें भाजपा को वोट देना होगा ।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘यह कोई एहसान नहीं है क्योंकि यह करदाताओं के पैसे के माध्यम से दिया जा रहा है।’ मायावती ने कहा,’अगर हमें केंद्र में सरकार बनाने का मौका मिलता है, तो इनमें से किसी भी पार्टी के विपरीत हम बड़े-बड़े या कागजी वादे नहीं करेंगे, बल्कि उत्तर प्रदेश की तरह जमीन पर ठोस काम करेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अधिकतर केंद्रीय जांच एजेंसियों का राजनीतिकरण किया, जैसा कि पहले कांग्रेस ने किया था। उन्होंने कहा,’मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों की स्थिति भी अच्छी नहीं है। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कारण ही उनका विकास और उत्थान प्रभावित हुआ है। धर्म के नाम पर ‘जुल्म ज्यादती’ भी अपने चरम पर है। हिंदुत्व की आड़ में अत्याचार हो रहे हैं ।’ उन्होंने कहा, ”धर्म और हिंदुत्व के नाम पर अत्याचार हो रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ”मुसलमानों का नफरत की भावना से शोषण किया जा रहा है और इसे भी रोका जाएगा, हमारी सरकार इसे रोकेगी।” रैलियों के जरिए मायावती ने मुराबादाबाद-मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर-जीशान खान, नैनीताल/उधमसिंहनगर-अतर अली, पीलीभीत-अनीस अहमद खान उर्फ फूल बाबू, शाहजहाँपुर (सुरक्षित) डॉ. दोदराम वर्मा, ददरौल विधानसभा में सर्वेश चंद मिश्र समेत बसपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles