अतीक़ अहमद के वकील विजय मिश्रा देर रात लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार
लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय और जिला न्यायालय में बाहुबली नेता अतीक अहमद और उनके परिवार के सदस्यों की पैरवी करने वाले वकील विजय मिश्रा को शनिवार रात लखनऊ के विभूति खंड में होटल हयात रीजेंसी के पास से इलाहाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वकील विजय मिश्रा उस वक्त दोस्तों के साथ कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे. इसी बीच तीन गाड़ियों में पुलिस पहुंची और विजय मिश्रा और उनके दोस्तों को घेर लिया गया।
गौरतलब है कि विजय मिश्रा मृतक अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ, अतीक के बेटे अली समेत परिवार के कई सदस्यों के केस की पैरवी कर रहे हैं। हालांकि, इलाहाबाद पुलिस ने अभी तक विजय मिश्रा की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।
करीब दो माह पहले अधिवक्ता विजय मिश्रा का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें कथित तौर पर वह अतीक़ और अशरफ नाम के एक प्लाईवुड व्यापारी को धमकी दे रहे थे। इस मामले में पुलिस ने विजय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। विजय मिश्रा के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज किया गया था।
विजय मिश्रा का यह कथित ऑडियो मई महीने में वायरल हुआ था और शहर के उत्तरसोया थाने में अतीक़ अहमद के नाम से प्लाइवुड कारोबारी सईद से तीन करोड़ रुपये मांगने का मामला दर्ज किया गया था।
उमेश पाल हत्याकांड के के संदर्भ में दावा किया जा रहा है कि अतीक़ की पत्नी शाइस्ता भी विजय मिश्र के संपर्क में है। सूत्रों का दावा है कि पुलिस कई दिनों से विजय की तलाश कर रही थी। पिछले दिनों इलाहाबाद पुलिस ने लखनऊ एसटीएफ से भी मदद मांगी थी। सही लोकेशन मिलने पर विजय मिश्रा को पकड़ लिया गया।