अशोक गहलोत ने हिमंता बिस्वा सरमा को कम बोलने की नसीहत दी

अशोक गहलोत ने हिमंता बिस्वा सरमा को कम बोलने की नसीहत दी

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सियासी टिप्पणी की थी। असम सीएम ने कहा है कि गहलोत जी ने सचिन पायलट से झगड़े के बाद अपने सभी विधायकों को लूटने का लाइसेंस दे दिया। उन्होंने विधायकों से कह दिया कि तुमको जितना लूटना है लूटो लेकिन मुझको सीएम रहने दो, लेकिन जनता जर्नादन होती है और वह इन चुनावों में उनको जवाब देगी।

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सरमा ने प्रिंयका गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर मैं भारत में हिंदू के लिए दो शब्द नहीं बोलूंगा तो क्या बाबर और औरंगजेब के लिए बोलूंगा? भारत में हिंदू के हित का मतलब क्या है? हिंदू कहता है कि पूरा विश्व मेरा कुटुम्ब है। अगर आप ऐसी संस्कृति का जयगान नहीं करोगे तो किसका जयगान करोगे? आप प्रियंका गांधी को बोलिए कि जब तक हमारी सांस रहेगी तब तक हम हिंदुओं का जयगान करेंगे।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर पलटवार करते हुए नसीहत दी है। अशोक गहलोत नेअसम के सीएम के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की, ‘वो जरूरत से ज्यादा बोल रहे हैं, उनको कोई लाईक नहीं कर रहा है, वो जिंदगी भर तो कांग्रेस में थे।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अभी वो इस तरह के बयान देकर बीजेपी हाईकमान की शर्त को पूरा कर रहे हैं। वो बीजेपी हाईकमान के प्रति अपनी वफादारी निभा रहे हैं। ऐसा बोल करके वो दिखाना चाहते हैं कि हम बीजेपी कैडर से कम न लगे। चुनाव में राज्य सरकार की काम पर वोट मांगना चाहिये। हमने जो 5 साल में काम किया है उस पर बहस होना चाहिये। राजस्थान में लोग बीजेपी पर हंस रहे है। बीजेपी के बाहर के नेता आकर अलग से बात करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles