मुख्यमंत्री बनने की चाहत कोई भी रख सकता है, लेकिन सीएम सैनी ही होंगे: खट्टर

मुख्यमंत्री बनने की चाहत कोई भी रख सकता है, लेकिन सीएम सैनी ही होंगे: खट्टर

हरियाणा: आगामी विधानसभा चुनाव में दिग्गज नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टियों का मोर्चा संभाल लिया है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार (16 सितंबर) को बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है। वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नामांकन के आखिरी दिन बागी नेताओं को मनाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। सीएम सोनीपत में राजीव जैन और उनकी पत्नी कविता जैन से मुलाकात की। रविवार को सीएम नायब सिंह सैनी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम विलास शर्मा से भी महेंद्रगढ़ में मुलाकात की थी।

वहीं पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा था कि अगर बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव जीतती है, तो वह मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी ठोकेंगे। इसको लेकर पार्टी में हलचल पैदा हो गई थी। अब इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया आई है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “दावेदारी पेश करने की चाहत कोई भी रख सकता है, इसमें कोई आपत्ति नहीं है। बीजेपी ने फैसला कर लिया है कि अगले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही होंगे।

गौरतलब है कि साल 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी अनिल विज को मुख्यमंत्री चेहरा माना जा रहा था। हालांकि, बीजेपी की जीत के बाद सीएम की कुर्सी मनोहर लाल खट्टर को दी गई। इसके बाद साल 2024 की शुरुआत में जब मनोहर लाल खट्टर की कैबिनेट हटी, तो भी अनिल विज को उम्मीद थी कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं।

अब एक बार फिर पूर्व गृहमंत्री और हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है। अनिल बिज ने कहा कि मैं जहां-जहां गया हूं, सब मुझे कह रहे हैं कि आप सीनियर मोस्ट हो, ऐसे में आप CM क्यों नहीं बने? ऐसे में लोगों की मांग पर इस बार अपनी वरिष्ठता के दम पर मैं मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा। अगर सरकार बनती और पार्टी ने मुझे सीएम पद सौंपा तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल दूंगा।

हालांकि कल भाजपा के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी अनिल विज के सीएम पद के दावे को ख़ारिज कर दिया था। उन्होंने अनिल विज के CM बनने का दावा करने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कार्यकर्ता के नाते उन्होंने कहा होगा, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा नायब सैनी ही होंगे। सीएम पद की दावेदारी पेश पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता यह कह सकता है।

अनिल विज के दावे को लेकर धर्मेंद्र प्रधान और पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया के बाद इतना तो तय है कि, हरियाणा बीजेपी के अंदर सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। यदि बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव जीत गई तब भी सीएम पद पर तकरार देखने को मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles