फिर बढ़ी अनिल अंबानी की मुश्किलें,  ईडी के बाद अब CBI की छापेमारी

फिर बढ़ी अनिल अंबानी की मुश्किलें,  ईडी के बाद अब CBI की छापेमारी

सीबीआई ने शनिवार (23 अगस्त) को अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों और उनके ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM) के खिलाफ दर्ज किए गए एक बड़े बैंक धोखाधड़ी मामले के तहत हुई है। अधिकारियों के अनुसार कंपनी पर आरोप है कि उसने 2,000 करोड़ रुपए से अधिक का लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से लिया था, लेकिन उसे निर्धारित शर्तों के मुताबिक इस्तेमाल नहीं किया गया।

दरअसल, संसद में एक लिखित जवाब में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया था कि एसबीआई ने इस मामले में सीबीआई को शिकायत सौंपी है। इसके साथ ही बैंक ने अनिल अंबानी के खिलाफ व्यक्तिगत दिवालिया कार्यवाही भी शुरू की है, जो फिलहाल मुंबई की नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में लंबित है। यह पहला मौका नहीं है जब अंबानी समूह के ठिकानों पर कार्रवाई हुई हो। इससे पहले 23 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यस बैंक से जुड़े 3,000 करोड़ रुपए के लोन घोटाले की जांच के तहत रिलायंस समूह से संबद्ध 35 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी।

क्यों हुई कार्रवाई?
2017 से 2019 के बीच यस बैंक ने रिलायंस समूह की कई कंपनियों को करीब 2,000 करोड़ रुपए का लोन दिया था। आरोप है कि यह रकम न तो समय पर लौटाई गई और न ही इसका उपयोग तय नियमों के अनुसार किया गया। जांच एजेंसियों का कहना है कि यही वजह है कि इसे धोखाधड़ी माना गया।

सीबीआई और अन्य एजेंसियों की भूमिका
इससे पहले सीबीआई यस बैंक द्वारा रिलायंस होम फाइनेंस और रिलायंस कॉमर्शियल फाइनेंस को दिए गए लोन पर भी एफआईआर दर्ज कर चुकी है। इन मामलों में यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर का नाम भी शामिल किया गया था। इसके अलावा नेशनल हाउसिंग बैंक, सेबी, एनएफआरए और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसी संस्थाओं ने भी ईडी और सीबीआई को अहम जानकारी दी है।

जांच में क्या सामने आया?
प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि यह पूरा खेल एक योजनाबद्ध तरीके से रचा गया था। इसमें बैंकों, निवेशकों और सार्वजनिक संस्थाओं को गुमराह करके भारी रकम हड़पने की कोशिश की गई। जांच में कई गड़बड़ियां पकड़ी गईं—जैसे बिना जांच-पड़ताल के कंपनियों को लोन देना, एक ही डायरेक्टर और पते का कई कंपनियों में इस्तेमाल करना, जरूरी दस्तावेजों की अनुपस्थिति, फर्जी कंपनियों के खाते में रकम ट्रांसफर करना और पुराने कर्ज चुकाने के लिए नए लोन देना।

एसबीआई का बड़ा आरोप
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में अनिल अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस को “फ्रॉड” घोषित किया है। बैंक का आरोप है कि कंपनी ने 31,580 करोड़ रुपए के लोन का दुरुपयोग किया। रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 13,667 करोड़ रुपए अन्य कंपनियों का कर्ज चुकाने में और करीब 12,692 करोड़ रुपए रिलायंस समूह की अन्य इकाइयों में ट्रांसफर कर दिए गए।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *