अमोल मिटकरी का राज ठाकरे पर गंभीर आरोप, एमएनएस फिर दी धमकी
मुंबई: एनसीपी के युवा एमएलसी अमोल मिटकरी की ओर से राज ठाकरे और उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पर आलोचना का सिलसिला जारी है। उन्होंने यह गंभीर आरोप लगाया है कि अदालत ने राज ठाकरे को केनी हत्या मामले से बरी कर दिया तो उन्हें लगता है कि वे किसी को भी मार सकते हैं। दूसरी ओर एमएनएस के अमेय खोपकर ने मिटकरी को कपड़े उतारकर मारने की धमकी दी है।
याद रहे कि पिछले दिनों अमोल मिटकरी ने राज ठाकरे को ‘सुपारीबाज’ कहा था जिस पर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया था। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पत्थराव करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया गया। इस पर नाराज मिटकरी ने बुधवार को अकोला के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को मिटकरी ने फिर एक बार एमएनएस प्रमुख के खिलाफ मोर्चा खोला। उन्होंने कहा, “केनी हत्या मामले में अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था इसलिए उन्हें लगता है कि वे किसी को भी मार सकते हैं। वे कुछ भी कर सकते हैं। समय आने पर वे अपने पिता की हत्या करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।”
अमोल मिटकरी ने कहा कि “मैं विधान परिषद का सदस्य हूं। अगर मैंने एक-एक करके उनके सारे मामले बाहर निकालने शुरू कर दिए तो उनके लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी।” मिटकरी ने एकनाथ शिंदे के संबंध में भी शिकायत की। उनका कहना था कि मुझ पर हमला होने के बाद अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस ने फोन करके मेरी खैरियत पूछी लेकिन मुख्यमंत्री को यह जरूरी नहीं लगा कि वे मेरी खैरियत भी पूछें। क्या वे मेरे मरने के बाद मेरी खबर लेंगे?”
एमएनएस की ओर से धमकी
इस दौरान एमएनएस के अमेय खोपकर ने अमोल मिटकरी को धमकी दी है कि अगर उन्होंने दोबारा राज ठाकरे के संबंध में कुछ कहा तो कपड़े उतारकर उनकी पिटाई की जाएगी। अमेय खोपकर सिंधुदुर्ग में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, “राज ठाकरे पर आलोचना करने वाले अमोल मिटकरी कौन होते हैं? उनकी योग्यता क्या है? वे मिट्टी के तेल के चोर हैं। वे पहले अपने गांव में मिट्टी का तेल चुराया करते थे और बेचा करते थे।”
खोपकर ने कहा, “दो पार्टियां एक-दूसरे पर आलोचना करें तो अलग बात है लेकिन दूसरी और तीसरी पंक्ति के लोग उठकर कुछ भी बोलें तो उनके कान के नीचे लगाएं।” खोपकर यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने यह तक कह दिया कि “अजीत पवार खुद चोरी की हुई पार्टी के अध्यक्ष हैं। इसके आगे अगर अमोल मिटकरी ने मुंह खोला तो कपड़े उतारकर उनकी पिटाई की जाएगी। फिर हम पर जो भी केस दर्ज करना हो करते रहें।”
पुलिस की कार्रवाई
इस दौरान अकोला पुलिस ने अमोल मिटकरी के विरोध प्रदर्शन के बाद एमएनएस के जनरल सेक्रेटरी करण बाला सदनबोले को गिरफ्तार करने के लिए 3 टीमें बनाई हैं जो कि मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं। करण बाला का फोन इस समय नॉट रीचेबल है और वे गायब हैं।