डोर टू डोर प्रचार में अमित शाह दिखे बिना मास्क के, सियासी पारा गर्म

डोर टू डोर प्रचार में अमित शाह दिखे बिना मास्क के, सियासी पारा गर्म

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में डोर टू डोर प्रचार करते हुए देश के गृह मंत्री अमित शाह बिना मास्क के दिखे, और सोशल डिस्टेंसिन की भी उड़ी धज्जियां

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव क़रीब आ रहा है सभी नेता अपनी पार्टी के प्रचार के लिए जी जान लगा रही हैं। आज शनिवार को सियासी पारा उस वक्त चढ़ता नजर आया जब गृह मंत्री अमित शाह पश्चिमी यूपी के कैराना सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे.

बता दें अमित शाह ने कैराना पहुचकर अपनी पार्टी के प्रचार में पश्चिमी यूपी में पलायन के मुद्दे को उठाया और  डोर-टू-डोर प्रचार किया. उन्होंने लोगों को भाजपा के लिए मतदान करने की अपील की ओर पर्चे बांटे साथ ही  सबका अभिवादन भी किया.

गौर तलब है कि प्रचार की जो फ़ोटो सामने आई उसमे साफ देखा जा सकता है कि देश के गृह मंत्री ने मॉक नही लगा रखा था और कोरोना क्व बढ़ते प्रभाव के बावजूद सोशल उत्तर डिस्टेंसिन को लेकर चुनाव आयोग के नियम-कायदों की धज्जियां भी उड़ाई.

बता दे कि चुनाव आयोग ने सिर्फ पांच लोगों के साथ ही डोर-टू-डोर प्रचार की अनुमति दे रखी है. लेकिन देश के गृह मंत्री के डोर टू डोर चुनाव प्रचार में काफी भीड़ दिखी. अमित शाह पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कैराना की तंग गलियों में घूमे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जबरदस्त नारेबाजी भी देखने को मिली.

प्रचार के बाद मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमने यहां के लोगों से बात की, उनमें सुरक्षा और आत्मविश्नास का भाव दिखा. लोगों ने कहा कि बेहतरीन कानून व्यवस्था के कारण वो अब सुकून से यहां रह रहे हैं. पलायन की बात करने वाले आज खुद कैराना से पलान कर गए हैं.

गौरतलब है कि पिवहले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पश्चिमी यूपी में काफी सीटें निकाली थी. पार्टी को यहां ज्यादातर सीटों पर कामयाबी मिली थी, लेकिन किसान आंदोलन को लेकर पार्टी इस बार घर-घर मतदाताओं का दिल जीतने में पूरी ताकत झोंक रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles