बिहार में कांग्रेस और वामपंथी दलों का गठबंधन बरकरार : तेजस्वी यादव

बिहार में कांग्रेस और वामपंथी दलों का गठबंधन बरकरार : तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य में उनका कांग्रेस और वामपंथी दलों के साथ पहले भी गठबंधन था और आज भी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में इस बार हम राज्य के हर इलाके में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

सोमवार को औरंगाबाद जिला के गेस्ट हाउस में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार से जनता परेशान और दुखी है, इसलिए वह बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि उन्होंने बिहार में सब कुछ कर दिया और अब कुछ करने को नहीं बचा है। सच यह है कि अब उनके पास बिहार के लिए न तो कोई दृष्टिकोण है और न ही कोई योजना।

विपक्ष के नेता ने कहा कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राज्य की जनता को सामाजिक न्याय दिलाने का काम किया और अब आर्थिक न्याय प्रदान करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी, तो अब हम आर्थिक न्याय देंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार के लिए आरजेडी के दरवाजे खुले हैं, तो तेजस्वी यादव ने कहा कि अब चुनाव होंगे और जनता फैसला करेगी।

तेजस्वी यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए ‘वर्कर दर्शन कम डायलॉग प्रोग्राम’ का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री की ‘प्रगति यात्रा’ पर होने वाले खर्च को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब राज्य बिहार में मुख्यमंत्री की यात्रा पर 225.78 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान पटना से आए अधिकारी उन्हें घेरे रहते हैं और किसी को उनसे मिलने नहीं देते।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के 90 ईमानदार और साफ छवि वाले अधिकारियों को सेटिंग के आधार पर तैनात किया गया है। महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि 17 महीने के कार्यकाल में लाखों युवाओं को नौकरियां दी गईं और पर्यटन, खेल समेत हर क्षेत्र में प्रगति हुई। इस अवसर पर सांसद सुरेंद्र यादव, अभय कुशवाहा, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान और विधायक मोहम्मद निहालुद्दीन समेत कई नेता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles