पैगंबर मौहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर अलकायदा ने दी भारत को धमकी

पैगंबर मौहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर अलकायदा ने दी भारत को धमकी

आतंकवादी संगठन अल कायदा ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि वे पैगंबर की गरिमा के लिए लड़ने को हर समय तैयार हैं।

पैगंबर मौहम्मद साहब पर नुपुर शर्मा द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अब आतंकी संगठन अल कायदा ने भारत में आत्मघाती हमले की धमकी दी है। अलकायदा ने कहा कि वह गुजरात, यूपी, बॉम्बे और दिल्ली में आत्मघाती हमले करने के लिए तैयार है। अलकायदा की ये धमकी बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की उस विवादित टिप्पणी पर आई। जिसमें बीजेपी प्रवक्ता पर टीबी डिबेट के दौरान पैगंबर मौहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी की थी।

अलकायदा ने धमकी भरा बयान जारी करते हुए कहा कि भगवा आतंकवादियों को अब दिल्ली और बॉम्बे और यूपी और गुजरात में अपने अंत का इंतजार करना चाहिए। वह न तो अपने घरों में और न ही अपनी गढ़वाली सेना की छावनियों में शरण पाएंगे। अगर हम अपने प्यारे पैगंबर का बदला नहीं लेते हैं तो हमारी माताएं हमसे वंचित हो जाएं। हम उन लोगों को मार देंगे जो हमारे पैगंबर का अपमान करते हैं और हम अपने शरीर और हमारे बच्चों के शरीर के साथ विस्फोटक बांधेंगे ताकि उन लोगों को उड़ा सके जो हमारे पैगंबर का अपमान करने की हिम्मत करते हैं । उनको कोई माफी या क्षमादान नहीं मिलेगा यह मामला निंदा या दुख के किसी भी शब्द के साथ बंद नहीं होगा।

अलकायदा ने आगे धमकी भरे बयान में भारत पर कब्जा करने वाले हिंदुत्व आतंकवादियों का उल्लेख किया गया है और कहा गया है कि हम अपने पैगंबर की इज्जत के लिए लड़ेंगे हम दूसरों से अपने पैगंबर के सम्मान के लिए लड़ने और मरने का आग्रह करते हैं । कुछ सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा साझा किए गए धमकी भरे बयान में बीजेपी के एक प्रवक्ता की विवादास्पद टिप्पणी का जिक्र है जिसके खिलाफ बीजेपी ने हाल ही में कार्रवाई की है।

बताते चलें कि हाल ही मे भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने मौहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणि की थी जिस के चलते देश और से अलग अलग प्रतिक्रिया सामने अरही हैं जिस में ईरान,साऊदी अरब,क़तरऔर अन्य देश शामिल हैं अब अल्क़य्दा ने भी धमकी देते हुए कहा कि हम गुजरात, दिल्ली,मुम्बई,यूपी मे आत्मघातक हलमले करेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles